Powered by myUpchar

kolkata knight riders vs lucknow super giants highlights : : रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नही आई Kolkata Knight Riders के काम

Rinku Singhs explosive batting did not help Kolkata Knight Riders
 
kolkata knight riders vs lucknow super giants highlights :  : रिंकू सिंह  की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नही आई  Kolkata Knight Riders के काम 

kolkata knight riders vs lucknow super giants highlights : आईपीएल 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में Lucknow Super Giants  की टीम ने Kolkata Knight Riders को 4 रन से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने बोर्ड पर 238 रन का बड़ा स्कोर टांगा था। जवाब में अपनी पूरी ताकत झोंकने के बाद भी Kolkata Knight Riders की टीम 234 रन ही बना पाई। Kolkata Knight Riders  की टीम यह मैच जीत भी सकती थी। 

रिंकू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की

लेकिन रिंकू सिंह से एक गलती हो गई जिसके चलते टीम हार गई। लखनऊ के खिलाफ वैसे तो रिंकू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रिंकू मैच में 38 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्हें ऐसा करने के लिए सिर्फ 15 गेंद लगी। रिंकू की पारी में कुल 6 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे। अक्सर मैच खत्म करने के लिए जाने वाले रिंकू इस बार कुछ ही रनों से अपनी टीम को जीत दिलाने से चूक गए। रिंकू से चूक मैच के 19वें ओवर में हुई, जहां वो कई डॉट गेंद खेल गए।

रिंकू ने तीन डॉट गेंद खेल लीं

Kolkata Knight Riders  की पारी का 19वां ओवर लेकर आवेश खान आए। इस ओवर में एक के बाद एक रिंकू ने तीन डॉट गेंद खेल लीं। ओवर की पहली गेंद पर रिंकू ने एक शानदार छक्का मारा। इसके बाद अगली गेंद पर रिंकू ने एक चौका लगाया। लेकिन ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद आवेश ने रिंकू के खिलाफ डॉट फेंक दी। यही से रनों का आंकड़ा काफी ज्यादा बढ़ गया और आखिरी 7 गेंदों पर जीतने के लिए केकेआर को 28 रनों की जरूरत पड़ी। 

ईडेन गार्डन्स के मैदान पर रनों की बरसात देखने को मिली


अगर रिंकू इन तीन गेंदों में से एक या दो पर बाउंड्री लगा देते तो मैच की कहानी शायद कुछ और हो सकती थी। आईपीएल 2025 के 21वें मैच में ईडेन गार्डन्स के मैदान पर रनों की बरसात देखने को मिली। पहले बैटिंग करेत हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 238 रन बनाए थे।  Kolkata Knight Riders  ने जवाब में विस्फोटक बैटिंग की। हालांकि अंत में टीम ने लगातार विकेट खोए और सांसें थामने वाले मुकाबले में केकेआर को 4 रनों से हार गई। 5 मैच में लखनऊ की यह तीसरी जीत है। दूसरी तरफ केकेआर 5 मैच में तीसरी हार मिली है।

Tags