England vs India, 1st Test : हेडिंग्ले में चमके ऋषभ पंत, सातवां टेस्ट शतक लगाकर रचा इतिहास

भारत ने पहली पारी में बनाए 454 रन, इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में ली वापसी की बागडोर
 
England vs India, 1st Test  : हेडिंग्ले में चमके ऋषभ पंत, सातवां टेस्ट शतक लगाकर रचा इतिहास
England vs India, 1st Test  :  भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने एक और यादगार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा और इसी के साथ एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारतीय विकेटकीपरों में सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनकी विस्फोटक पारी ने भारत को पहले टेस्ट की पहली पारी में मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की।

पंत की आक्रामक पारी और 400 पार

दूसरे दिन की शुरुआत में पिच और हालात अनुकूल बने रहे, जिससे शुभमन गिल और पंत दोनों को खुलकर खेलने का मौका मिला। गिल ने दिन के दूसरे ओवर में शानदार ऑफ ड्राइव से शुरुआत की, जबकि पंत ने ब्रायडन कार्से की गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाकर लय हासिल की।

ऑफ स्पिनर शोएब बशीर के आते ही पंत ने गियर बदल दिया—पहले एक पैडल शॉट से चौका और फिर उसी ओवर में एक शानदार छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने sweep shot के जरिए एक और छक्का मारकर शतक पूरा किया और इसे कलाबाजी कर मनाया। उसी ओवर में लॉन्ग ऑफ पर एक और छक्का लगाया, जिससे टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंच गया और पंत के इरादे साफ हो गए।

सत्र का दूसरा भाग: इंग्लैंड की वापसी

हालांकि पहले घंटे में भारत ने बिना विकेट गंवाए 53 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद 42 रन के भीतर चार विकेट गिर गए। सबसे पहले शुभमन गिल 150 के करीब (147 रन) पहुंचने के बाद स्लॉग स्वीप में चूक कर डीप स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठे। इसके साथ ही 209 रन की अहम साझेदारी का अंत हुआ।

जल्द ही करुण नायर भी बिना खाता खोले बेन स्टोक्स की गेंद पर ओली पोप को कैच थमा बैठे। पंत ने एक बार फिर बशीर को छक्का जड़ने की कोशिश की लेकिन इस दौरान वह लगभग स्टंप आउट हो गए—हालांकि जेमी स्मिथ की चूक से बच गए।

लेकिन ज्यादा देर तक किस्मत साथ नहीं दे सकी। बादलों के छा जाने से गेंद हिलने लगी और इसी बदलाव में पंत शोल्डरिंग आर्म्स करते हुए LBW आउट हो गए। रिव्यू लेने के बावजूद निर्णय नहीं बदला और इंग्लैंड को अहम सफलता मिल गई।

सत्र के अंत में बेन स्टोक्स ने शार्दुल ठाकुर को आउट कर भारत को 454/7 पर रोक दिया। लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने वापसी की पूरी तैयारी दिखा दी थी।

 संक्षिप्त स्कोर

भारत – 454/7

  • शुभमन गिल: 147

  • ऋषभ पंत: 134

  • यशस्वी जायसवाल: 101

  • बेन स्टोक्स: 4/66

Tags