Rohit Sharma wife Ritika Sajdeh : रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह की खुशी का भी ठिकाना नहीं

Rohit Sharma wife Ritika Sajdeh happiness knows no bounds
 
 
Rohit Sharma wife Ritika Sajdeh : रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह की खुशी का भी ठिकाना नहीं

Rohit Sharma wife Ritika Sajdeh : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंडके खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। रोहित के बल्ले से इस मैच में सेंचुरी आई और उसी के दम पर टीम इंडिया 300 के ऊपर का टारगेट चेज करने में कामयाब हो गई। पिछले लंबे समय से रोहित फॉर्म से बाहर चल रहे थे, ऐसे में ये शतक उनके करियर के लिहाज से भी बहुत खास रहा। 

रोहित के इस शतक से उनकी पत्नी रितिका सजदेह की खुशी का भी ठिकाना नहीं है।रोहित ने साल 2023 के बाद से अब वनडे फॉर्मेट में शतक बनाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में उनकी फॉर्म खराब होने के चलते लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी। ऐसे में रोहित का ये शतक उनके साथ-साथ उनकी पत्नी के लिए बेहद खास रहा।

 रितिका ने रोहित के शतक के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की। रितिका ने इस स्टोरी में रोहित के फोटो के साथ लिखा, 'ये वाला सीधा यहां जाकर लगा है।' रितिका ने अपनी इस पोस्ट में एक दिल वाला इमोजी भी लगाया।रोहित ने अपनी सेंचुरी के मौके पर कहा, 'जब आप इतने सालों से खेल रहे होते हैं

और आपने ढेर सारे रन बनाए हों तो इसके कुछ मायने होते हैं। मैं लंबे समय से खेल रहा हूं और मैं जानता हूं कि मुझसे क्या उम्मीद लगाई जा रही है। इसलिए यह मैदान पर उतरकर अपना स्वाभाविक खेल खेलने से जुड़ा है और मैंने आज यही किया।'रोहित ने आगे कहा, 

'मेरे दिमाग में केवल यही बात थी कि मुझे जिस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए मैं वैसा ही करूंगा। एक या दो पारियों से मेरा नजरिया नहीं बदलेगा। यह भी एक अन्य पारी की तरह थी।' रोहित ने अक्टूबर 2023 के बाद ये पहला शतक बनाया है। इस दौरान उन्होंने 13 मैच खेले जिसमें पांच अर्धशतक लगाए। अगर सभी फॉर्मेट की बात करें तो ये मार्च 2024 के बाद उनका पहला शतक है।
 

Tags