DCW v RCBW, Womens Premier League 2025 : महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लगातार दूसरी जीत दर्ज

DCW v RCBW, Womens Premier League 2025: Royal Challengers Bangalore register second consecutive win in Women's Premier League
 
DCW v RCBW, Womens Premier League 2025
Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bengaluru Women, Womens Premier League 2025 : महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ स्मृति मंधाना की टीम ने 8 विकेट के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम किया। पहले  बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम आखिरी ओवर में 141 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही आरसीबी ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दिल्ली की दो मैचों में यह पहली हार है।तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम के तीन-तीन विकेट की बदौलत आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को समेट दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि उनके अलावा सिर्फ सारा ब्राइस (23) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं। 

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। दूसरी ही गेंद पर शेफाली वर्मा (0) का विकेट गंवा दिया। मेग लेनिंग (17) ने रेणुका पर दो चौके मारे। जेमिमा ने एकता बिष्ट पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर वीजे जोशिता पर भी दो चौके और एक छक्का मारा।

दिल्ली ने पावरप्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए। जॉर्जिया ने जेमिमा को रिचा घोष के हाथों स्टंप कराया जबकि किम ने लेनिंग को एलिस पैरी के हाथों कैच कराके दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन किया।..... अनाबेल सदरलैंड (19) ने एकता पर छक्का जड़ा लेकिन रेणुका के अगले ओवर में स्मृति को कैच थमा बैठी। 

एकता ने इसके बाद जेस जोनासेन (01) को मिडविकेट पर कनिका आहुजा के हाथों कैच कराके दिल्ली का स्कोर 12वें ओवर में पांच विकेट पर 87 रन  किया।दिल्ली के रनों का शतक 13वें ओवर में पूरा हुआ। एकता ने अगले ओवर में अनुभवी मारिजेन कैप (12) को पवेलियन भेजकर दिल्ली को छठा झटका दिया।

 सारा ब्राइस (23) ने एकता और कनिका पर चौका जड़े लेकिन जॉर्जिया की गेंद पर विकेटकीपर रिचा को कैच दे बैठीं। जॉर्जिया ने इसी ओवर में  अपनी ही गेंद पर राधा यादव (00) का भी कैच लपका। रेणुका ने 19वें ओवर में शिखा पांडे (14) को आउट किया जबकि गार्थ ने अरुंधति रेड्डी (04) को पैरी के हाथों कैच कराके दिल्ली की पारी को समेटा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी को स्मृति और डेनियल व्याट की जोड़ी ने शानदार  शुरुआत दिलाई। स्मृति ने मारिजेन कैप के पहले ही ओवर में दो चौके मारे और फिर मीनू मनि पर भी दो चौके जड़े। डेनी ने भी शिखा पांडे के दो ओवर में चार चौके मारे। स्मृति ने  अरुंधति रंड्डी पर पारी का पहला छक्का जड़ा जिससे टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन जोड़े। स्मृति और डेनी ने मैदान पर चारों और शॉट खेले... और कई आकर्षक बाउंड्री लगाई। स्मृति ने जेस जोनासेन पर लगातार दो चौके और एक रन के साथ सिर्फ 27 गेंद में अपना सबसे तेज डब्ल्यूपीएल अर्धशतक पूरा किया। 

डेनी हालांकि 34 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रही जब जेमिमा ने जोनासेन की गेंद पर उनका आसान कैच टपका दिया। स्मृति ने मारिजेन पर छक्का जड़ा ...जिससे टीम ने 10वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। मंधाना की 47 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 81 रन की पारी और डेनी व्याट हॉज (42 रन, 33 गेंद, सात चौके) के  साथ उनकी पहले विकेट की 107 रन की साझेदारी कीअरुंधति ने अगले ओवर में डेनी को जेमिमा के हाथों कैच कराके आरसीबी को पहला झटका दिया। स्मृति ने जोनासेन पर भी छक्का जड़ा लेकिन शिखा की गेंद  पर पवेलियन लौट गई। इस समय आरसीबी को जीत के लिए नौ रन की दरकार थी और रिचा घोष (नाबाद 11) ने अरुंधति पर छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Tags