Powered by myUpchar
IPL2024 RCB vs GT Highlights : फाफ डु प्लेसिस के अर्थशतक से बेंगलुरु ने गुजरात को इतने विकेट से हराया

RCB अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई Gujarat Titans टीम ने 19.3 ओवर में आल आउट होकर 147 रन बनाए थे। वही Gujarat क तरफ से सबसे ज्यादा रन Shahrukh Khan ने 37 रन औरRahul Tewatia ने 35 रन बनाए थे वही RCB की तरफ से कप्तान Faf du Plessis 64 रन और Virat Kohli 24 रन बनाए थे, Royal Challengers Bengaluru की टीम ने 13.4 ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर चार विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया इस जीत के साथ RCB अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई। अब टीम के खाते में 10 अंक हो गए हैं। वहीं, गुजरात नौवें पायदान पर पहुंच गई है।
Virat Kohli और Faf Duplessis ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB को Virat Kohli और Faf Duplessis ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। joshua little ने Duplessis को आउट किया। वह 23 गेंदों में 64 रन बनाकर लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और तीन छक्के निकले। इसके बाद RCB की पारी लड़खड़ा गई। टीम ने 117 रन के स्कोर पर पांच और विकेट खो दिए। किंग कोहली 27 गेंदों में 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, विल जैक्स एक, रजत पाटीदार दो, ग्लेन मैक्सवेल चार और कैमरन ग्रीन एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोर्चा दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने संभाला। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 35 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। कार्तिक ने 12 गेंदों में 21 और स्वप्निल ने नौ गेंदों में 15 रन बनाए। इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे जोशुआjoshua little ने कहर बरपाया। उन्होंने चार विकेट हासिल किए।