RSA vs PAK 1st test highlights : दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान में से पहला टेस्ट मैच कौन जीता

RSA vs PAK 1st test highlights: Who won the first test match between South Africa and Pakistan
 
South Africa vs Pakistan
South Africa vs Pakistan, 1st Test  highlights : पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर दो विकेट की रोमांचक जीत के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। इसी के साथ ये तय हो गया कि अब भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कोई ही टीम फाइनल में पहुंच पाएगी। 

खिताबी मुकाबला अगले साल 15 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला जाएगा।सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले गए दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने सिर्फ 148 रन का छोटा लक्ष्य रखा था। मगर विकेट से मिल रही तेज गेंदबाजों को मदद के चलते मामूली सा टारगेट हासिल करने में भी मेजबानों के पसीने छूट गए।..अंत में मार्को यानसेन (24 गेंद में 16 रन) और कागिसो रबाडा (26 गेंद में 31 रन) ने नौवें विकेट के लिए 50 गेंद में 51 रन की नाबाद पार्टनरशिप पारी करते हुए साउथ अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत दिला दी।37 रन बनाने में गिरे पांच विकेट

आज चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने अपने तीसरे दिन के टोटल 27/3 से आगे खेलना शुरू किया। एडेन मार्करम (22) और कप्तान तेंबा बावुमा (0) पारी आगे बढ़ाने लगे। दोनों के बीच 43 रन की साझेदारी हो चुकी थी। साउथ अफ्रीका आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही थी।  मगर छह विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने मार्करम को 37 के निजी स्कोर पर आउट कर दिन का पहला और पारी का चौथा झटका दिया। यहां से धड़ाधड़ विकेट गिरने शुरू हो गए। जल्द ही साउथ अफ्रीका का स्कोर 62/3 से 99/8 हो गया।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने मैच में कुल सात विकेट लिए, जिसमें छह शिकार तो उन्होंने दूसरी पारी में किए। अब्बास ने अकेले साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बर्बाद कर दिया। सीरीज का दूसरा और निर्णायक मैच तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की पारी सिर्फ 211 रन पर सिमट गई। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 301 रन बनाकर 90 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 237 रन बनाए। उसकी तरफ से सौद शकील ने 84 और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 50 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 148 रन का मामूली लक्ष्य मिला।

Tags