SA vs AUS : Australia ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का किया फैसला
south african team ने शुरुआती दो मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बाद श्रंखला में वापसी करते हुए पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं जिसके चलते यह श्रंखला एक रोमांचक मुकाम पर पहुंच गई है। पिछले मुकाबले में south african team ने हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और लुंगी एनगिडी के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत australia team को 164 रन के विशाल अंतर से हराया है।
हेनरिक क्लासेन ने पिछले मुकाबले में 83 गेंदों में 174 रन की विस्फोटक पारी खेली है। वही Australia team के तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने सर्वाधिक 99 रन बनाए हैं। Australia team के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए हैं हाथ में चोट लगने की वजह से इनके world cup team में जगह को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। दोनों टीमें इस निर्णायक मुकाबले होगा |
Australia Squad: David Warner, Mitchell Marsh(c), Marnus Labuschagne, Alex Carey(w), Marcus Stoinis, Tim David, Michael Neser, Nathan Ellis, Adam Zampa, Josh Hazlewood, Sean Abbott, Tanveer Sangha, Aaron Hardie, Josh Inglis
South Africa Squad: Quinton de Kock(w), Reeza Hendricks, Rassie van der Dussen, Aiden Markram(c), Heinrich Klaasen, David Miller, Marco Jansen, Gerald Coetzee, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Temba Bavuma, Wayne Parnell, Andile Phehlukwayo, Tabraiz Shamsi, Dewald Brevis, Tristan Stubbs, Bjorn Fortuin, Sisanda Magala