SA vs AUS : नही काम आया Captain Temba Bavuma का शतक Australia ने 3 विकेट से हराया

SA vs AUS Captain Temba Bavuma's century did not work, Australia defeated by 3 wickets
aus
SA vs AUS :South Africa और Australia  के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला राजधानी Mangaung Oval, Bloemfontein  स्टेडियम में खेला गया। लाबुशेन के अर्धशतक और एश्टन की पारी के दम पर Australia  ने 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है। 
 

Labuschagne ने 8 चौके लगाकर अर्धशतक जड़ा और उन्होंने एश्टन एगर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 112 रन जोड़े South Africa की  शुरुआत अच्छी नहीं रही और समय-समय पर टीम के विकेट गिरते रहे। 11 रन पर टीम का पहला विकेट गिर गया।

 Captain Temba Bavuma  ने 142 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के के साथ 114 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने छठे विकेट के लिए जानसेन के साथ मिलकर 57 रन की साझेदारी की। इसके अलावा टेम्बा ने एके मार्कराम  के साथ तीसरे और एल एनगिडी के साथ दसवें विकेट के लिए 37 रन जोड़े। 

 Captain Temba Bavuma

बल्लेबाजी करने उतरी Australia  की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 100 रन पूरे होने से पहले अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। Australia  के दो बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कैमरून ग्रीन 0 रन पर चोट लगने के कारण पवेलियन लौट गए। रबाडा ने बाउंसर जाला , जो सीधा ग्रीन के कान के पास लगा। इसके चलते वे बल्लेबाजी नहीं कर सके और वापस लौट गए।

t

इसके बाद  Marnus Labuschagne क्रीज पर आए, जिन्होंने 93 गेंदों में 80 रन जड़कर टीम को जीत दिलाई। लाबुशेन ने 8 चौके लगाकर अर्धशतक जड़ा और उन्होंने एश्टन एगर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 112 रन जोड़े। हालांकि एश्टन अपने अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के के साथ 48 रन बनाए।गेदबाजी में कैगिसो रबाडा और  गेराल्ड कोएत्जी ने दो-दो  विकेट अपने नाम किए । इसके अलावा मार्को जेनसन, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिए।

Share this story