SA vs AUS : South Africa और Australia  के बीच 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच  कुछ देर में शुरू होगा 

 South Africa and Australia
SA vs AUS : South Africa और Australia  के बीच 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच  4:30 खेला जायेगा यह मैच Mangaung Oval, Bloemfontein में होगा । 
 

South Africa और Australia के बीच खेले जाने वाले 5 मैचों की एकदिवसीय श्रंखला का यह पहला मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने( Australia Team) हाल ही में खत्म हुई T20 श्रंखला में साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Team ) को 3-0 से हराया है। इस श्रंखला में भी मिशेल मार्श टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे डेविड वार्नर की टीम में वापसी से टीम की बल्लेबाजी यूनिट को काफी मजबूती मिली है।

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका टीम में क्विंटन डी कॉक,हेनरिक क्लासेन, कासिगो रबाडा जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिनसे टीम को काफी उम्मीदें हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले 5 सालों में 7 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें साउथ अफ्रीका टीम  (South Africa Team ) ने 6 मुकाबले जीते हैं। 

Share this story