SA20 2024 : South Africa T20 League के बीच पहला Qualifier मैच किस टीम के बीच और कब और कहा खेला जायेगा 

SA20 2024: Between which teams, when and where will the first qualifier match of South Africa T20 League be played?
SA20 2024: Between which teams, when and where will the first qualifier match of South Africa T20 League be played?
SA20 2024 : इस समय साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2024 हो रह है वही कल पहला Qualifier 1 का मैच खेला जायेगा और पहला Qualifier  मैच Durban Super Giants vs Sunrisers Eastern Cape के बीच  Newlands, Cape Town मैदान में खेला जायेगा और इन दोनों का मुकबला 6 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम के 5:30 बजे से मैच शुरू हो जायेगा |

कुल चार टीम Qualifier फाइनल में पहुची है 

South Africa T20 League के बीच पहला Qualifier मैच  6 फरवरी को खेला जायेगा Sunrisers Eastern Cape , Joburg Super Kings , Durban Super Giants , Paarl Royals , ये कुल चार टीम Qualifier किया है Paarl Royals  और Joburg Super Kings के बीच अभी एक मैच Eliminator खेला जायेगा यह मैच The Wanderers Stadium, Johannesburg  कर मैदान में खेल जायेगा दोनों का मैच 7 फरवरी को शाम के 5:30 से शुरू हो जायेगा  |

AAP

वही बात करे कल की मैच की तो Sunrisers Eastern Cape और  Paarl Royals के बीच खेला गया था , Paarl Royals टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये थे इसके जवाब में Sunrisers Eastern Cape ने 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना कर 5 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिए है वही बात करे दोनों टीम की बल्लेबाजी की तो Paarl Royals  की तो Jos Buttler  ने 38 रन और Dane Vilas 34 रन बना कर आउट हुए थे इस के अवाला कोई भी बल्लेबाज ,मैदान में चल नही पाया था Sunrisers Eastern Cape I की बल्लेबाजी की बात करे तो Temba Bavuma ने 34 रन और कप्तान Aiden Markram ने 37 रन बनाये बनाये रन बनाये थे |

Share this story