SA20 2025-26: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने शानदार जीत के साथ प्लेऑफ में बनाई एंट्री

SA20 2025-26: Sunrisers Eastern Cape enter playoffs with spectacular win
 
sunrisers eastern cape Cricket Team

sunrisers eastern cape Cricket Team :   SA20 2025-26 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है। कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स के नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स को 61 रनों से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही सनराइजर्स ईस्टर्न केप मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अब तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। उल्लेखनीय है कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप की को-ओनर काव्या मारन हैं।

पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप

SA20 2025-26 के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से

  • 4 मैचों में जीत,

  • 2 में हार,

  • जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है और उसका नेट रन रेट +2.398 है। शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने समय से पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटवा लिया है।

जोबर्ग सुपर किंग्स को मिली करारी शिकस्त

जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए।

  • क्विंटन डी कॉक ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाए,

  • जबकि जेम्स कोल्स ने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत टीम मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी। जवाब में जोबर्ग सुपर किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और टीम 18.1 ओवर में मात्र 117 रन पर सिमट गई।

SA20 की सबसे सफल टीमों में शामिल सनराइजर्स ईस्टर्न केप

सनराइजर्स ईस्टर्न केप SA20 की सबसे सफल टीमों में शुमार है।

  • टीम 2023 और 2024 में खिताब जीत चुकी है,

  • 2025 में उपविजेता रही थी,

  • और अब 2025-26 में भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है।

टीम का मौजूदा फॉर्म देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उभरी है।

Tags