सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकॉर्ड, विराट कोहली सबसे नज़दीक

Sachin Tendulkar's record of 100 centuries, Virat Kohli is closest
 
 Virat Kohli
सचिन तेंदुलकर को उनके अद्भुत प्रदर्शन और असाधारण करियर के कारण फैंस ‘क्रिकेट का भगवान’ कहते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिन्हें छू पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद कठिन रहा है। साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे शतक के साथ सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 शतक पूरे किए, जो आज भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अब तक कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है।

विराट कोहली सबसे करीब, लेकिन रास्ता कठिन

भारतीय क्रिकेट के मौजूदा दिग्गज विराट कोहली ही सचिन के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के सबसे करीब पहुंचे हैं। पिछले एक दशक से टीम इंडिया की रीढ़ बने विराट कोहली ने अब तक 84 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। हालांकि, कोहली टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं। अगर उन्हें सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना है, तो उन्हें अभी 17 और शतक लगाने होंगे।

क्यों आसान नहीं है यह रिकॉर्ड तोड़ना?

आज के दौर में वनडे क्रिकेट की संख्या काफी सीमित हो गई है। साथ ही, यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि विराट कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक ही खेल सकते हैं। ऐसे में उन्हें अगले दो वर्षों तक लगातार उसी स्तर की फॉर्म बरकरार रखनी होगी और लगभग हर सीरीज में शतक लगाने होंगे। अगर कोहली यह कारनामा कर पाते हैं, तो यह क्रिकेट इतिहास का एक असाधारण क्षण होगा।

शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से विराट कोहली बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने लगातार दो शतक लगाए और कुल 302 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज शतक
सचिन तेंदुलकर 100
विराट कोहली 84
रिकी पोंटिंग 71
कुमार संगकारा 63
जैक कैलिस 62

28,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके हैं कोहली

विराट कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने भारत के लिए 558 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28,091 रन बनाए हैं, जिनमें 84 शतक शामिल हैं। उनका नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है।

Tags