सचिन तेंदुलकर–लियोनल मेसी मुलाकात: वानखेड़े में दिखा खेल, संस्कृति और सितारों का संगम
कार्यक्रम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज सुनील छेत्री, अभिनेता अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ सहित कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी ने आयोजन को यादगार बना दिया। स्टेडियम में जुटे हजारों प्रशंसक “मेसी-मेसी” के नारों से माहौल को उत्सव में बदलते नजर आए।
सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया खास लम्हा
वानखेड़े में क्रिकेट, फुटबॉल और संगीत का अद्भुत मेल देखने को मिला। इस दौरान सचिन तेंदुलकर और लियोनल मेसी ने एक-दूसरे को विशेष उपहार भेंट किए।सचिन ने मेसी को अपनी हस्ताक्षरित भारतीय टीम की नंबर-10 जर्सी भेंट की, जबकि मेसी ने उन्हें फुटबॉल गेंद गिफ्ट की।इस मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा—“आज का दिन लियोनल मेसी के लिए 10/10 रहा।” खास बात यह है कि मेसी भी अर्जेंटीना टीम के लिए नंबर-10 जर्सी पहनते हैं, जिससे यह पल और भी खास बन गया।

वानखेड़े में खेला गया दोस्ताना मुकाबला
मेसी के आगमन पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया। इसके बाद इंडियन स्टार्स और मित्रा स्टार्स के बीच एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच खेला गया। मैच के बाद मेसी को भारतीय फुटबॉल आइकन सुनील छेत्री को गले लगाते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
कोलकाता में पहले मच चुका था बवाल
मुंबई आने से पहले लियोनल मेसी हैदराबाद पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और फुटबॉल के साथ ड्रिब्लिंग भी की। इसके बाद उनकी मुलाकात लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी हुई।हालाँकि, इससे पहले कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली थी। मेसी के कार्यक्रम से जल्दी निकलने के बाद नाराज प्रशंसकों ने स्टेडियम में हंगामा कर दिया। पानी की बोतलें फेंकी गईं और कुर्सियाँ तक उखाड़ दी गईं। हालात को काबू में लाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना के बाद India Goat Tour 2025 के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
