Sachin vs Virat: वो रिकॉर्ड जिनके करीब पहुंचना भी विराट कोहली के लिए मुश्किल
ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच: सचिन का अटूट रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में कुल 463 ODI मुकाबले खेले। वहीं, विराट कोहली अब तक 309 वनडे मैच खेल चुके हैं। मौजूदा अंतर को देखते हुए विराट के लिए इस रिकॉर्ड तक पहुंचना बेहद कठिन नजर आता है। दोनों खिलाड़ियों के बीच अभी भी 150 से ज्यादा मैचों का अंतर है।
ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
-
सचिन तेंदुलकर – 463
-
महेला जयवर्धने – 448
-
सनथ जयसूर्या – 445
-
कुमार संगकारा – 404
-
शाहिद अफरीदी – 398
-
इंजमाम-उल-हक – 378
इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सचिन सबसे आगे
सिर्फ ODI ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के कुल मैचों के मामले में भी सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं।उन्होंने टेस्ट, ODI और T20I मिलाकर 664 इंटरनेशनल मैच खेले, जो उनके 24 साल लंबे करियर की असाधारण निरंतरता को दर्शाता है।विराट कोहली ने भी तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अब वह सिर्फ ODI क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में सचिन के 664 मैचों के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड तक पहुंचना उनके लिए लगभग असंभव नजर आता है। हालांकि, यदि विराट 600 इंटरनेशनल मैचों का आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो यह भी अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होगी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
-
सचिन तेंदुलकर – 664
-
महेला जयवर्धने – 652
-
कुमार संगकारा – 594
-
सनथ जयसूर्या – 586
-
रिकी पोंटिंग – 560
-
विराट कोहली – 557
