सौरभ कुमार ने बदली टीम, अब उत्तर प्रदेश की बजाय आंध्र प्रदेश से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

Saurabh Kumar changed his team, now he will play domestic cricket from Andhra Pradesh instead of Uttar Pradesh
 
सौरभ कुमार ने बदली टीम, अब उत्तर प्रदेश की बजाय आंध्र प्रदेश से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने अब अपनी राज्य टीम बदलने का फैसला किया है। आगामी घरेलू सीजन में वह अब उत्तर प्रदेश की बजाय आंध्र प्रदेश की टीम का हिस्सा होंगे। उनके इस फैसले ने फैंस के बीच चर्चा को तेज कर दिया है।

इंडिया ए के बाद अब नई शुरुआत की तैयारी

इस समय भारतीय सीनियर टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होनी है। इससे पहले इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले, जो ड्रॉ रहे। इस बीच सौरभ कुमार ने अपनी घरेलू टीम बदलने की घोषणा करके नया अध्याय शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सौरभ कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा: “मैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट के पिछले 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के साथ अपनी यात्रा के लिए आभार प्रकट करता हूं। अब मैं नए अवसरों की तलाश में आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) से जुड़ रहा हूं। इस नए अध्याय को लेकर मैं उत्साहित हूं और अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करता हूं।”

UPCA और ACA की सहमति से हुआ ट्रांसफर

सौरभ कुमार का टीम बदलाव UPCA और ACA दोनों की आपसी सहमति से हुआ है। उत्तर प्रदेश के लिए वर्षों तक क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी को कई बार टीम इंडिया में भी चुना गया, हालांकि उन्हें अब तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिल सका।

सौरभ कुमार का शानदार घरेलू करियर

  • फर्स्ट क्लास करियर:
    अब तक खेले गए 79 मैचों में उन्होंने 26.45 की औसत से 324 विकेट हासिल किए हैं। इनमें 25 बार पारी में पांच विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट शामिल हैं।
    साथ ही उन्होंने बल्ले से भी योगदान देते हुए 2374 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

  • लिस्ट ए रिकॉर्ड:
    39 मुकाबलों में उन्होंने 51 विकेट लिए हैं।

  • T20 क्रिकेट:
    33 मैचों में उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं।

Tags