SCO vs AUS 2st T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बराबरी करने मैदान में उतरेगी स्कॉटलैंड टीम 

SCO vs AUS 2nd T20: Scotland team will take the field to level the series against Australia
SCO vs AUS 2st T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बराबरी करने मैदान में उतरेगी स्कॉटलैंड टीम 
Scotland vs Australia, 2st T20 :  स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन t20 सीरीज का  दूसरा  मुकबला आज खेला जायेगा , वही दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा , भारतीय समय अनुसार शाम के 6:30 बजे से इस मुकबले के शुरुआत होगा |
 

scotland vs australia 2st t20 live streaming

ऑस्ट्रेलिया और  स्कॉटलैंड के बीच टी20 मैच  का किसी भी चैनल पर दिखाया नही जायेगा . वही हम को बता डे की इस मुकबले का लाइव भारत के किसी भी चैनल पर दिखाया नही जायेगा .. हालांकि भारत में इस मुकाबले का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राईट Fancode App  और वेबसाइट के पर  दिखाया जायेगा |

scotland vs australia 1st t20i playing 11

Australia Squad: ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, रिले मेरेडिथ, एडम ज़म्पा, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट

Scotland Squad: चार्ली टियर, ओली हेयर्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, चार्ली कैसल, ब्रैडली करी, सफयान शरीफ, क्रिस्टोफर सोल, जॉर्ज मुन्से, ब्रैड व्हील, माइकल जोन्स, जैस्पर डेविडसन, जैक जार्विस

ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त 

वही बात करे पहले मैच की तो , ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया . ऑस्ट्रेलिया (Australia ) की ओर से ट्रेविस हेड  (travis head ) के शानदार  बल्लेबाजी की . वही ट्रेविस हेड (travis head )  ने 320 के स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली . जिसमें 12 चौके और 5 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया  के  कप्तान मिशेल मार्श  (mitchell marsh ) ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 12 गेंदों में 39 रन बनाए. वही ट्रेविस हेड (travis head )  शानदार बल्लेबाजी के लिए  प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. फिलहाल तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia ) ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है |

सीन एबॉट (Sean Abbott ) ने  3 विकेट झटके 

 इस मैच में आस्ट्रेलिया (Australia ) के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. स्कॉटलैंड (Scotland ) की तरफ से एक भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को पार नहीं  सका |

स्कॉटलैंड  टीम (Scotland )  की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुन्से  (george munsey ) ने बनाए. जॉर्ज मुन्से (george munsey ) ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए. इसके अलावा ओली हेयर्स (Ollie Heyers ) ने 6 गेंदों में 6 रन, ब्रैंडन मैकमुलेन  (Brandon McMullen ) ने 15 गेंदों में 19 रन, कप्तान रिची बेरिंगटन (Richie Berrington ) ने 20 गेंदों में 23 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस  (Matthew Cross ) ने 22 गेंदों में 27 रन, माइकल लीस्क (Michael Leask ) ने 10 गेंदों में 6 रन, मार्क वॉट (Mark Watt ) 13 गेंदों में 16 रन बनाए. वहीं आस्ट्रेलिया (Australia ) की ओर से सीन एबॉट (Sean Abbott ) ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके . इसके अलावा एडम जैम्पा (Adam Zampa ) ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट, रिले मेरेडिथ (Riley Meredith ) ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट और जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett ) ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके |

ट्रेविस हेड (travis head )  ने 25 गेंदों में 80 रन ठोके

155 रनों के जवाब में आस्ट्रेलिया (Australia ) ने 9.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया (Australia ) की ओर से ट्रेविस हेड (travis head )  ने 25 गेंदों में 80 रन ठोके. इसके अलावा मिशेल मार्श (mitchell marsh ) ने 12 गेंदों में 39 रन, जोश इंग्लिश ने 13 गेंदों में 27 रन और मार्कस स्टोइनिस (marcus stoinis )  ने 5 गेंदों में 8 रन बनाए. वहीं जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk ) अपने डेब्यू 3 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हो गए. स्कॉटलैंड (Scotland ) की ओर से गेंदबाजी में मार्क वॉट (Mark Watt ) ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा ब्रैंडन मैकमुलेन (Brandon McMullen ) को 1 विकेट मिला था | 

Share this story