Shafali Verma ne jada test me first double century : शेफाली ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक

INDW 450/4 (87.2)
भारत और दक्षिण अफ्रीक की महिला टीमों के बीच 10 साल बाद एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है। मैच की पहली पारी में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शतक लगाया है। दोनों के बीच किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हुई है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
इस समय मैदान में Jemimah Rodrigues अर्धशतक बनाकर 53 रनों पर खेल रही है और इनके साथ कप्तान Harmanpreet Kaur 17 रनों पर खेल है शेफाली वर्मा 197 गेंदों में 8 छक्के और 23 चौके की मदद से 205 रनों की पारी खेलकर आउट हुए वही स्मृति मंधाना 149 रनों पर डेल्मी टकर ने आउट किया था ,अभी तक 84 ओवर में बिना तीन विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम का स्कोर 445 रन बना लिए है
2⃣0⃣5⃣ runs
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
1⃣9⃣7⃣ deliveries
2⃣3⃣ fours
8⃣ sixes
WHAT. A. KNOCK 👏👏
Well played @TheShafaliVerma!
Follow the match ▶️ https://t.co/4EU1Kp6YTG#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UTreiCRie6