Shakib Al Hasan  इस बार मैदान के बाहर फंस गये

Shakib Al Hasan got stuck outside the field this time
Shakib Al Hasan  इस बार मैदान के बाहर फंस गये
Shakib Al Hasan  : क्रिकेट की दुनिया का सबसे गुस्सैल  खिलाडी टीम का कौन है तो आपका क्या जवाब होगा? आज से लगभग 15-16 साल पहले  हर किसी का जवाब Australia  खिलाडी  होते लेकिन बहुत सारे लीग में खेलने की वजह से Australia खिलाडी  सरेन्डर कर दिया है  और उनका व्यवहार ही पूरी तरह बदल गया लेकिन बांग्लादेशी खिलाडी इस मामले में अब वही पुराने  Australia  खिलाडी बन चुके हैं। 

जहां Bangladesh  को अच्छा प्रदर्शन करने के मामले में Australia टीम की बराबरी करनी थी वहीं Bangladesh  टीम खराब आचरण के मामले में साल 2003-2004 वाली  Australia  टीम की बराबरी करने पर उतारू हो गयी है। Bangladesh के युवा खिलाडी के गलत आचरण करने के लिए उनके कुछ बड़े  व अनुभवी खिलाडी  भी जिम्मेदार हैं। 

स्टंप को ठोकर मारते हुए भी शाकिब अल हसन  (Shakib Al Hasan  )  को देखा गया


  शाकिब अल हसन  (Shakib Al Hasan ) 37 साल के हैं और Bangladesh  के सबसे अनुभवी खिलाडी  में से हैं लेकिन उनकी हरकतें अभी ऐसी हैं मानों वह 17 साल के हैं। अंपायर से उलझना हो या Srilankan बल्लेबाज angelo mathews  को टाईम आउट करना हो इन हर जगह शाकिब अल हसन  (Shakib Al Hasan )  बढ चढकर हिस्सा लिए थे । स्टंप को ठोकर मारते हुए भी शाकिब अल हसन  (Shakib Al Hasan  )  को देखा गया है।

Shakib Al Hasan   इस बार मैदान के बाहर फंस गये

आजकल Bangladeshi  क्रिकेटर आमतौर पर अपने खेल से ज्यादा अपने व्यवहार के कारण चर्चा में रहते हैं। अभी हाल ही में T20 World Cup में विराट कोहली (Virat Kohli )  को आउट करने के बाद जिस तरह तंजीब हसन और शाकिब  ने  जश्न मनाया था वह कोई भी भारतीय क्रिकेट फैन भूला नही है। Shakib Al Hasan   इस बार मैदान के बाहर फंस गये हैं।  

Bangladeshi   में एक शख्स ने हत्या का मामला दर्ज कराया गया है जिसमें कथित तौर पर सैकङों लोगों के नाम हैं। इसमें शाकिब अल हसन  (Shakib Al Hasan ) 28वें आरोपी हैं। Shakib  पर यह अभी केवल मामला ही दर्ज हुआ है अभी आरोप सही साबित होना बाकी है। अगर आरोप सही हुए तो उनको जेल भी जाना पङ सकता है और उनका कैरियर समाप्त हो सकता है। देखना यह है कि वह किस तरह से इस मामले में बच पाते हैं। Shakib Pakistan  के खिलाफ अभी फिलहाल खेलते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन अपनी आदतों की वजह से Shakib Al Hasan  इस बार मैदान के बाहर फंस जरूर गये हैं।


 

Share this story