तूफानी बल्लेबाजी से शिखर धवन ने जड़ा दोहरा शतक

Shikhar Dhawan scored a double century with his explosive batting
 
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan highest score 248 :  Nepal T20 League  खेल रहे शिखर धवन का तूफानी, गेंदबाजों को कूटकर जड़ा 248 रन का दोहरा शतक भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी Shikhar Dhawan इन नेपाल में हैं. जहां वह Nepal Premier League  के दूसरे सीजन का हिस्सा है. इस बीच उनकी 248 रनों की पारी सुर्खियों में है. इस दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए |

Shikhar Dhawan 38 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके

भारतीय खिलाड़ी Shikhar Dhawan 38 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन फैंस धवन को मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने फैंस की उम्मीदों को जिंदा रखते हुए हैं. Nepal Premier League  2024 में उतरने का इरादा किया. वह कर्णाली याक्स की टीम का हिस्सा है. उन्होंने काटमांडू के खिलाफ 72 रनों की तूफानी पारी खेली. इस बीच धवन की 248 रनों की पारी सुर्खियों में आ गई है. इस दौरैन शिखर धवन के बल्ले से 30 चौके और 7 छक्के देखने को मिले.  
Shikhar Dhawan ने खेली 248 रनों की विस्फोटक पारी  खेली |

Shikhar Dhawan टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार है. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी से फैंस के दिलो में खास जगह बनाई है. जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. चाहें उन्होंने इंटनेशनल क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो.साल 2013 में धवन का सिलेक्शन Junior Team India में हुआ था. उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया था. इस मुकाबले में धवन ने मात्र 150 बॉल खेली थी. जिसमें उनके बल्ले से 248 रन देखने को मिले. जिसमें 30 चौके और 7 छक्के भी शामिल रहे. इस मैच में कप्तान चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से बी शतक देखने को मिला था. 

भारत को इस मुकाबले में 39 रनों से मिली थी जीत 

भारत ए और साउथ अफ्रीका ए (India A vs SA ) के बीच त्रिकोर्णीय सीरीज का छठा मुकाबला प्रिटोरिया में खेला गया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान परर 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अकेले 248 रनों का योगदान दिया था.

जबकि कप्तान पुजारा ने 109 और मुरली विजय ने 40 रन बनाए थे. वहीं इस मुकाबले में भारत की और ईश्वर पांडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए थे. जवाब में अस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम जबरदस्त पीछा किया, 394 रन बनाए. लेकिन, अंत में 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा |

Tags