Pakistan : Shoaib Malik ने Babar Azam के captaini पर उठाये सवाल
Navratri 2023 : मां ब्रह्मचारिणी की करे पूजा और जानें विधि
मलिक का यह सुझाव शनिवार को world Cup के लीग चरण में चिर प्रतिद्वंद्वी India से Pakistan की हार के बाद आया है। सिर्फ मलिक ही नहीं, बल्कि कुछ अन्य पूर्व pakistan cricket और प्रशंसकों ने भी हार के बाद Babar Azam की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। मलिक के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज Mohammad Yousuf ने Wasim Akram पर निशाना साधा है और कहा कि मलिक को ऐसे बयान देने से रोकना चाहिए था |
बॉलीवुड में कौन सा काम बहुत गलत तरीके से चल रहा है जानिए
shoaib malik wasim akramoeen khan और misbah ul haq world cup 2023 के लिए एक टीवी शो का हिस्सा हैं। उस शो के दौरान shoaib malik ने कहा- pakistan Team को लेकर मैं आपको ईमानदार राय दूंगा। मैं पहले भी पिछले इंटरव्यू में कह चुका हूं कि बाबर को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। यह सिर्फ मेरी राय है, लेकिन इसके पीछे बहुत होमवर्क है। एक खिलाड़ी के रूप में बाबर अपने साथ-साथ टीम के लिए भी चमत्कार कर सकते हैं।
shoaib malik ने कहा, 'यह मेरी निजी राय है और ऐसा इसलिए नहीं है कि हम भारत के खिलाफ मैच हार गए या हम बड़े अंतर से हार गए इस वजह से कह रहा हूं। नहीं, मेरी राय उस पर आधारित नहीं है। मलिक का मानना है कि बाबर एक कप्तान के रूप में लीग से हटकर नहीं सोचते जो उनके नेतृत्व कौशल के संबंध में एक बड़ी समस्या है।
Also Read - दूसरी शादी के लिए कलयुगी पिता ने की अपनी ही दो मासूम बेटियों की हत्या
Mohammad Yousuf in reply to Shoaib Malik statement regarding Babar Azam captaincy
— Sultan Khan (@MainHoonSultan7) October 16, 2023
Imran Khan captained Pakistan in 1983, 1987 and 1992 he succeeded in 3rd attempt - Yousuf 📸(SAMAA TV)#BabarAzam pic.twitter.com/XBS4lJW2IA