Pakistan : Shoaib Malik ने Babar Azam के captaini पर उठाये सवाल 

Pakistan: Shoaib Malik raised questions on Babar Azam captaincy
Pakistan: Shoaib Malik raised questions on Babar Azam's captaincy
pakistan : तीन मैचों में दो जीत दर्ज करने वाले Pakistan के captain Babar Azam  को अपने कुछ पूर्व साथियों की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। pakistan cricket के महान खिलाड़ियों में से एक Shoaib Malik ने एक बार फिर बाबर को कप्तानी छोड़ने और केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की सलाह दी है |

Navratri 2023 : मां ब्रह्मचारिणी की करे पूजा और जानें विधि

मलिक का यह सुझाव शनिवार को world Cup  के लीग चरण में चिर प्रतिद्वंद्वी India से  Pakistan की हार के बाद आया है। सिर्फ मलिक ही नहीं, बल्कि कुछ अन्य पूर्व pakistan cricket  और प्रशंसकों ने भी हार के बाद Babar Azam की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।  मलिक के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज Mohammad Yousuf ने Wasim Akram  पर निशाना साधा है और कहा कि मलिक को ऐसे बयान देने से रोकना चाहिए था |

बॉलीवुड में कौन सा काम बहुत गलत तरीके से चल रहा है जानिए

shoaib malik wasim akramoeen khan और  misbah ul haq world cup 2023 के लिए एक टीवी शो का हिस्सा हैं। उस शो के दौरान shoaib malik ने कहा- pakistan Team  को लेकर मैं आपको ईमानदार राय दूंगा। मैं पहले भी पिछले इंटरव्यू में कह चुका हूं कि बाबर को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। यह सिर्फ मेरी राय है, लेकिन इसके पीछे बहुत होमवर्क है। एक खिलाड़ी के रूप में बाबर अपने साथ-साथ टीम के लिए भी चमत्कार कर सकते हैं।

ICC World Cup 2023 AUSvsSL : Josh Inglis और ने Mitchell Marsh के अर्धशतक से Australia ने Sri Lanka को 5 विकेट से हराया

shoaib malik ने कहा, 'यह मेरी निजी राय है और ऐसा इसलिए नहीं है कि हम भारत के खिलाफ मैच हार गए या हम बड़े अंतर से हार गए इस वजह से कह रहा हूं। नहीं, मेरी राय उस पर आधारित नहीं है। मलिक का मानना है कि बाबर एक कप्तान के रूप में लीग से हटकर नहीं सोचते जो उनके नेतृत्व कौशल के संबंध में एक बड़ी समस्या है। 

Also Read - दूसरी शादी के लिए कलयुगी पिता ने की अपनी ही दो मासूम बेटियों की हत्या


 

Share this story