2nd डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 में एस के डी अकादमी को 2nd रनर अप की ट्रॉफी मिली 

2nd district yogasan sports
 2nd district yogasan sports

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। द्वितीय डिस्ट्रिक्ट योगासन चैंपियनशिप जो कि 17 सितम्बर को संपन्न हुई l एस के डी अकादमी के बच्चों ने दो वर्ग की ट्रेडिशनल योगा एवं आर्टिस्टिक पैर योगा प्रतियोगिता में 9 वर्ष से 14 वर्ष एवं 14 वर्ष से 18वर्ष में भाग लिया l इसमें दिव्यांशी को आर्टिस्टिक में स्वर्ण पदक व ट्रेडिशनल में काँस्य पदक मिला, कृतिका गुप्ता को आर्टिस्टिक योगा में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ l

2nd district yogasan sports

9 वर्ष से 14 वर्ष वाले वर्ग में अदिति बसक को रजत पदक आर्टिस्टिक पेयर में एवं काँस्य पदक आर्टिस्टिक एकल प्रतियोगिता में मिला l साथ ही तनुश्री यादव ने रजत पदक हासिल किया l
एस के डी अकादमी राजाजीपुरम शाखा को 2nd रनर अप की ट्रॉफी मिली l
इस अवसर पर संस्था के निदेशक ने सभी विजेता एवं भाग लेने वाले बच्चों को बधाई दी व संस्था का नाम रोशन करने के लिए व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी l

Share this story