सोफी डिवाइन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, 2025 महिला विश्व कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगी

Sophie Devine announces retirement from ODI cricket, will captain New Zealand in 2025 Women's World Cup
 
Sophie Devine
Sophie Devine  :  न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज कप्तान सोफी डिवाइन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह आगामी आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025, जो भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा, उसके समापन के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहेंगी। डिवाइन के इस फैसले से व्हाइट फर्न्स के प्रशंसकों में भावनाओं की लहर दौड़ गई है।

सुनहरे करियर का पड़ाव – वनडे को कहेंगी अलविदा

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) द्वारा जारी बयान में सोफी डिवाइन ने कहा:"मुझे लगता है कि यह पीछे हटने का सही समय है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे NZC का पूर्ण समर्थन मिला है। मैं अभी भी टीम के लिए 100% समर्पित हूं और आने वाले महीनों में अपना योगदान देने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इस युवा टीम की प्रगति देखकर गर्व होता है डिवाइन का यह फैसला न्यूजीलैंड क्रिकेट सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स की घोषणा से कुछ ही घंटे पहले सामने आया।

T20 में जारी रखेंगी करियर

हालांकि, सोफी डिवाइन ने यह साफ किया है कि वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगी। NZC की महिला हाई परफॉरमेंस प्रमुख लिज़ ग्रीन ने कहा:"सोफी ने करीब दो दशकों तक न्यूजीलैंड क्रिकेट को सेवाएं दी हैं। उनकी इस नई दिशा की खोज में हम पूरी तरह उनके साथ हैं।"

ODI करियर में शानदार रिकॉर्ड

2006 में मात्र 17 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाली डिवाइन ने 152 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है। उन्होंने 139 पारियों में 31.66 की औसत से 3,990 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 107 विकेट अपने नाम किए।

डिवाइन न्यूजीलैंड की ऑल-टाइम टॉप ODI रन-स्कोरर लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं और सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे ऊपर सिर्फ ली ताहुहू हैं, जिन्होंने 115 विकेट चटकाए हैं।

T20 में भी चमकदार प्रदर्शन

टी20 इंटरनेशनल में डिवाइन ने अब तक 146 मुकाबलों में 28.12 की औसत से 3431 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने 119 विकेट भी चटकाए हैं। यह आंकड़े उन्हें महिला क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली ऑलराउंडर्स में शामिल करते हैं।

लीडरशिप में भी रचा इतिहास

डिवाइन ने साल 2020 में न्यूजीलैंड महिला टीम की स्थायी कप्तानी संभाली थी। उनकी अगुवाई में टीम ने 2024 में ICC T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। वह सुजी बेट्स के बाद न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा ODI खेलने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं।

Tags