सौरव गांगुली का बयान: भारत-पाक मैच पर कोई आपत्ति नहीं, खेल जारी रहना चाहिए

Sourav Gangulys statement: No objection to Indo-Pak match, the game should continue
 
Sourav Gangulys statement:

Sourav Gangulys statement:  पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर अपनी स्पष्ट राय रखी है। उन्होंने कहा कि चाहे हालात कैसे भी हों, खेल को जारी रहना चाहिए।

गांगुली का स्पष्ट संदेश – "खेल को नहीं रुकना चाहिए

गांगुली ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "मैं एशिया कप के कार्यक्रम से सहमत हूं। जो कुछ भी हाल ही में पहलगाम में हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। लेकिन खेल को इन घटनाओं के कारण नहीं रोका जा सकता। आतंकवाद को खत्म करना चाहिए और भारत ने इसके खिलाफ स्पष्ट रुख अपनाया है। अब समय है कि हम आगे बढ़ें और खेल को सकारात्मक दिशा में जारी रखें।"

14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप 2025 का सबसे बहुप्रतीक्षित मैच 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस हाई वोल्टेज मुकाबले का आयोजन यूएई में होगा, जहां टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई और अबू धाबी में निर्धारित हैं।

ग्रुप विभाजन और भारत का शेड्यूल

भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें हैं। सुपर फोर चरण में भारत और पाकिस्तान की संभावित दूसरी भिड़ंत 21 सितंबर को हो सकती है।

यूएई में आयोजन, BCCI मेजबान

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट का मेजबान है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव की वजह से मैच न्यूट्रल वेन्यू यानी यूएई में आयोजित किए जा रहे हैं। 2027 तक दोनों देशों ने आपसी सहमति से केवल तटस्थ स्थानों पर खेलने का निर्णय लिया है।

'ऑपरेशन सिंदूर' और तनावपूर्ण हालात

हालिया पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच स्थिति बेहद संवेदनशील हो गई थी। भारत की ओर से किए गए जवाबी कार्रवाई, 'ऑपरेशन सिंदूर', ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। इसके बावजूद खेल से जुड़े लोगों का मानना है कि खेल को ऐसे हालात के बीच पुल का काम करना चाहिए, न कि दूरी बढ़ाने का।

Tags