South Africa vs Australia :Australia को 111 रनों से हराकर South Africa की सीरीज में जबरदस्त वापसी की

South Africa vs Australia  South Africa made a strong comeback in the series by defeating Australia by 111 runs
South Africa vs Australia
South Africa vs Australia : Australia  को 111 रन के विशाल अंतर से हराते हुए South Africa ने पांच मैच की वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। सर्वाधिक पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन  Australia को आखिरकार मेजबानों से चुनौती मिल ही गई।


 एडेन मार्कराम के दूसरे वनडे शतक के बूते South Africa ने अपना चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए कंगारुओं को 35 ओवर के अंदर निपटा दिया। क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने South Africa को 21 मैच में पहली शतकीय साझेदारी देते हुए स्कोरबोर्ड पर 338/6 का विशाल स्कोर टांगा फिर अपने स्पिनर्स तबरेज शम्सी और केशव महाराज की जोड़ी के दम पर  Australia 34.3 ओवर में 227 रन पर समेट दिया। श्रृंखला का चौथा मुकाबला सितंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

इस रनचेज में एक वक्त  Australia पूरी तरह लय में नजर आ रहा था। 15वें ओवर में उसका स्कोर 1 विकेट पर 140 रन भी हो चुका था, लेकिन जब तबरेज शम्सी ने मिशेल मार्श को आउट किया तो स्कोर 87 रन पर 9 विकेट हो गया। केशव महाराज ने 37 रन पर दो विकेट लिए, जो उनके वनडे करियर की तीसरी सबसे किफायती गेंदबाजी थी। ऐसे स्थान पर जहां गेंद की गति पर रन बनाना सबसे कठिन था, दोनों बल्लेबाजी क्रम ने पहले तेजी से स्कोर जुटाए और बाद में धीमी गेंदों और स्पिन के खिलाफ संघर्ष किया।


 

Share this story