RSA v BAN T20 World Cup 2024 highlights :  बांग्लादेश टीम को मिली इतने रनों से हार दक्षिण अफ्रीका ने बनाया  सुपर 8 में जगह  
 

RSA v BAN T20 World Cup 2024 highlights: Bangladesh team lost by so many runs, South Africa made it to the Super 8
RSA v BAN T20 World Cup 2024 highlights :  बांग्लादेश टीम को मिली इतने रनों से हार दक्षिण अफ्रीका ने बनाया  सुपर 8 में जगह  
south africa vs bangladesh highlights 2024 : कल  आईसीसी टी-20 विश्व कप का 21वां मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया था । दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू हो गया था  

अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही

वही बांग्लादेश  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था पहले बल्लेबाजी करने आई अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स बिना रन बनाये मैदान से बाहर चले गए। उनके बाद मार्करम भी 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने, उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स भी खाता नहीं खोल पाए

क्लासेन और  मिलर के बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीकी ने 100 का आंकड़ा पार किया था 

डी कॉक कुछ देर मैदान  पर रहे , लेकिन वह भी ज्यादा कुछ रन नहीं बना पाए  18 रन के  स्कोर पर तंज़ीम हसन साकिब का शिकार बन बैठे ,। संकट की घड़ी में दक्षिण अफ्रीकी टीम को क्लासेन और डेविड मिलर ने संभाल लिया। दोनों ने एक भागीदारी की। क्लासेन ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए । उनके अलावा मिलर के बल्ले से 29 रनो की पारी आई  । इन दोनों बल्लेबाजो के कारण अफ्रीकी टीम का स्कोर 100 का आंकड़ा पार किया । दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर पर 113 रनों का स्कोर बनाया । इस विकेट पर यह चुनौतीपूर्ण स्कोर था। बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किये और तस्कीन अहमद ने 2 विकेट एक विकेट रिशाद हुसैन को मिला था 

बांग्लादेश टीम की भी शुरुआत खराब रही थी

रनों का पीछा अकरने मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम की भी शुरुआत खराब रही थी । इनके ओपनर बल्लेबाज तन्जीद हसन 9 रन बनाकर रबाडा ने ने आउट किया था  उनके अलावा लिटन दास भी 9 रन के निजी स्कोर पर Nortje का शिकार हो गए थे । विकेट का सिलसिला यंहा भी  नहीं रुका और शाकिब अल हसन भी 3 रन पर आउट हुए। नजमुल हसन ने थोड़ा प्रयास किया लेकिन  वह भी 14 रन पर आउट हो गए।

केशव महाराज ने कुल 3 विकेट झटके

दक्षिण अफ्रीका ने मैच में अपना पकड़ मजबूत कर ली थी लेकिन तोहिद हृदोय और महमुदुल्लाह ने मिलकर  बांग्लादेश टीम की पारी को कुछ देर तक  संभाल लिया और दोनों स्कोर 90 के पार ले गए। इस बीच हृदोय 37 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवर में 11 रन की दरकार थी और केशव महाराज ओवर लेकर आए। उन्होंने जाकिर अली को 8 और महमुदुल्लाह को 20 रन पर आउट कर दिया। अंतिम गेंद पर बांग्लादेश को छक्का चाहिए थे लेकिन यह नहीं लगा और दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर डिफेंड कर मैच 4 रनों से जीत लिया। केशव महाराज ने कुल 3 विकेट झटके। एनरिक नोर्त्जे और कागिसो रबाडा को 2-2 विकेट मिले |

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश खिलाड़ी सूची 2024

Who is in the 21st Match ICC Mens T20 World Cup squad for Banglades (Playing XI) 2024  : तनजीद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, जैकर अली

Who is in the 21st Match ICC Mens T20 World Cup squad for South Africa (Playing XI) 2024 : रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, रयान रिकेल्टन, ब्योर्न फोर्टुइन, तबरेज शम्सी 

Share this story