South Africa vs England : साउथ अफ्रीका टीम इंग्लैंड हराकर को सेमीफाइनल जगह बनाना चाहेगी

South Africa vs England: South Africa team would like to make it to the semi-finals by defeating England
 
South Africa vs England : साउथ अफ्रीका टीम इंग्लैंड हराकर को  सेमीफाइनल जगह बनाना चाहेगी

South Africa vs England : चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में आज इंग्लैंड की टीम का सामना साउथ अफ्रीका से है। इस मैच में खेलने वाली इंग्लैंड की टीम पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगी। यह मैच कराची के कराची स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Match:   RSA vs ENG, 11th Match, Group B, ICC Champions Trophy, 2025

Date:  Saturday, March 01, 2025

Time: 2:30 PM

Venue: National Stadium, Karachi

Umpires: Rod Tucker, Ahsan Raza

Third Umpire: Sharfuddoula

Match Referee: Ranjan Madugalle

South Africa Squad:

Ryan Rickelton (wk)Temba Bavuma (c)Tony de ZorziRassie van der DussenAiden MarkramDavid MillerWiaan MulderMarco JansenKeshav MaharajKagiso RabadaLungi NgidiHeinrich KlaasenTristan StubbsTabraiz ShamsiCorbin Bosch

England Squad:

Jamie Smith (wk)Jos Buttler (c)Philip SaltBen DuckettJoe RootHarry BrookLiam LivingstoneJamie OvertonJofra ArcherAdil RashidMark WoodSaqib MahmoodTom BantonGus AtkinsonRehan Ahmed

इस बड़े मैच से पहले यह जान लेना जरूरी है कि कराची स्टेडियम की पिच कैसी है।कराची स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी रही है। यहां बल्लेबाजों को रन कूटने का काफी मौका मिलता है। अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में हुए मैचों में यहां बड़े स्कोर देखने को मिले हैं।

साउथ अफ्रीका की टीम ने यहां अफगानिस्तान के खिलाफ 300 से ज्यादा का स्कोर बनाकर मैच जीता था। वहीं इंग्लैंड की टीम भी टूर्नामेंट में 300 के ऊपर स्कोर 2 बार बना चुकी है, ऐसे में आज के मैच में भी बड़े स्कोर देखने को मिल सकते हैं।कराची में 

शुक्रवार को मौसम की बात करें तो आज पूरे दिन धूप खिली रहेगी और बारिश का कोई चांस नजर नहीं आता है। मैच के दौरान तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा। ऐसे में मैच पूरा होने की उम्मीद है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में 50 ओवर पूरे फेंके जाने की उम्मीद है।
 

Tags