South Africa vs India, 2nd T20I : ऐसे ही चलता रह हैभारतीय टीम से बाहर हो जायेगे अभिषेक शर्मा

South Africa vs India, 2nd T20I: If it continues like this, Abhishek Sharma will be out of the Indian team
South Africa vs India, 2nd T20I : ऐसे ही चलता रह हैभारतीय टीम से बाहर हो जायेगे अभिषेक शर्मा

South Africa vs India, 2nd T20I  : आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन तूफानी रहा। ट्रेविस हेड के साथ पहली गेंद से अभिषेक गेंदबाजों पर अटैक करते थे। सीजन की 16 पारियों में उन्होंने 32 की औसत और 204 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए। सबसे ज्यादा 42 छक्के भी उनके बल्ले से निकले। इसके प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला। जिम्बाब्वे दौरे पर अपने दूसरे ही मैच में अभिषेक ने सेंचुरी ठोक दी। 


लेकिन उस शतक के अलावा उनका करियर ठंडा ही रहा है।करियर की पहली पारी में अभिषेक शर्मा डक हो गए थे। दूसरे मैच में 47 गेंद पर 100 रन बनाए। उसके बाद से वह 8 मैच की 7 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं। इस दौरान अभिषेक एक बार भी 20 का स्कोर नहीं छू पाए। 

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 16, 15 और 4 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका में उनके बल्ले से 7 और 4 रन निकले हैं। यानी लगातार तीन पारियों में तो वह दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं।बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अभी तक 10 मैच की 9 पारियों में भारत के लिए 170 रन बनाए हैं। उनका औसत 18.88 का है। 170 रनों में 100 रन एक ही पारी के हैं। 

यानी अन्य 8 पारियों में अभिषेक ने सिर्फ 70 रन बनाए हैं। इस दौरान गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम 3 विकेट हैं। अभिषेक की अच्छी बात है कि टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने के साथ ही वह बाएं हाथ से अच्छे स्पिनर हैं।अभिषेक शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में लय हासिल करनी ही होगी। 

क्योंकि ओपनिंग के लिए कई दावेदार हैं। संजू सैमसन ने लगातार दो शतक लगाकर दावेदारी मजबूत कर ली है। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल टेस्ट खेलने की वजह से ऑस्ट्रेलिया में हैं। इसके साथ ही रुतुराज गायकवाड़ ने भी टी20 में ओपनिंग करते हुए भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

Share this story