PAK vs SA 1st odi highlights : Saim Ayub के शतक से पाकिस्तान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे मैच में इतने विकेट से हराया

PAK vs SA 1st ODI highlights : With Saim Ayub century Pakistan team defeated South Africa by so many wickets in the first ODI match
 
PAK vs SA 1st odi highlights  : Saim Ayub के शतक से पाकिस्तान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे मैच में इतने विकेट से हराया 
South africa vs pakistan 1st odi highlights  : पाकिस्तान  और दक्षिण अफ्रीका तीन  मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकबला कल खेला गया है यह  मुकाबला Paarl के Boland Park में हुआ था . वही दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान में इस मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया और इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया है |

दक्षिण अफ्रीका  ने पहले बल्लेबाजी करते हए 50  ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाये थे वही  दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए सबसे ज्यादा रन Heinrich Klaasen ने 97  गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 86 रन बनाये थे Ryan Rickelton ने 36 रन बनाये थे वही पाकिस्तान टीम ने 49.3 ओवर 242 रन बनाकर 3 विकेट से जीत लिया ,

 salman ali  Agh  दक्षिण अफ्रीका टीम को दिए शुरुआती झटके 

 salman ali  Agh
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. Tony De Zorzi 33 रन और  Ryan Rickelton 36  रन  टीम को तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की, हालांकि, इसके बाद salman ali  Agha  ने लगातार विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया,  salman ali  Agh  ने पहले Tony De Zorzi  को LBW किया और फिर Ryan Rickelton  को क्लीन बोल्ड कर दिया.उनके बाद Rassi van der Dussen 8 रन ही salman ali  Agh का शिकार बने. एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 88/4 हो गया था, जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया.

Heinrich Klaasen ने 86 रनों की पारी खेली 



कप्तान Aiden Markram 35 और  Heinrich Klaasen ने पारी को संभालने की कोशिश की. Heinrich Klaasen  ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. क्लासेन ने मध्यक्रम में टिककर खेला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, Heinrich Klaasen  के आउट होने के बाद अफ्रीकी निचला क्रम टिक नहीं सका. Marco Jansen (10), Kagiso Rabada (11), और  Ottneil Bartman (10*)  ने छोटे-छोटे योगदान दिए, लेकिन टीम 50 ओवरों में सिर्फ 239/9 तक ही पहुंच सकी

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत में रन दिए लेकिन बीच के ओवरों में वापसी कर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोक दिया. salman ali  Agh  ने 8 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 4 विकेट लिए और वह सबसे सफल गेंदबाज रहे. Abra Ahmed  ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट झटके. shaheen afridi   ने Klaasen    का विकेट चटकाकर टीम के लिए महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. by Saim Ayub ने भी एक विकेट हासिल किया और 7 ओवर में 34 रन दिए.

 Saim Ayub  पाकिस्तान टीम  के लिए जड़ा शतक 



वही 239 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नही रही थी Abdullah Shafique 4 गेंद खेला बिना रन बनाये Marco Jansen का शिकार हो गए थे , इसके बाद मैदान माए Babar Azam और Babar Azam के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई Babar Azam 23 रन बनाकर आउट हो गए थे  Saim Ayub  पाकिस्तान टीम  के लिए शतक जड़ते हुए 119  गेन्दो में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 109 रन रनों की शानदार पारी खेली ,Saim Ayub का इनका दूसरा शतक है वही Salman Agha ने अर्धशतक जड़ते हुए 90 बॉल में 82 रन बनाये थे वही बात करे दक्षिण अफ्रीका  की गेंदबाजी की तो Kagiso Rabada और Ottneil Baartman ने दो- दो विकेट झटके दिए थे वही एक - एक विकेट  Marco Jansen और  Tabraiz Shamsi को मिला था |
 

Tags