RSA vs PAK 2nd odi highlights : पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा
इसके बाद भी टीम की पारी 44वें ओवर में 248 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान को न्यूलैंड्स के मैदान पर 81 रनों की बड़ी जीत मिली।पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक के रूप में पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। लेकिन इसके बाद बाबर आजम क्रीज पर टिक गए।
उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सईम अयूब (25) के साथ 48 रन जोड़े। कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर के बीच 115 रनों की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने फिफ्टी पूरी की लेकिन शतक से चूक गए। बाबर 95 गेंद पर 73 जबकि रिजवान 82 गेंद पर 80 रन बनाकर आउट हुए। छठे नंबर पर क्रीज पर उतरे कामरान गुलाम ने तूफानी बैटिंग शुरू कर दी। सिर्फ 25 गेंदों पर गुलाम ने अपनी फिफ्टी पूरी की। 32 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से उन्होंने 63 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में पाकिस्तान की टीम ऑलआउट हो गई।
क्वेना मफाका ने 4 जबकि मार्को यानसेन ने तीन विकेट लिए।साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन हेनरिच क्लासेन के अलावा कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान बावुमा 12 तो टोनी डी जोर्जी 34 रन बनाकर आउट हुए। रासी वान डेर डुसेन के बल्ले से 23 और एडेन मार्करम के बल्ले से 21 रन निकले। क्लासेन ने 74 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के मारे। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 4 जबकि नसीम शाह ने तीन विकेट लिए।