न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को  इतने रनों से हराकर पहली बार महिला टी20 विश्व कप का  खिताब  अपने नाम किया

New Zealand won the Women's T20 World Cup title for the first time by defeating South Africa by this many runs in the Women's T20 World Cup final
hhh

South Africa Women vs New Zealand Women, Final ICC Womens T20 World Cup, 2024 : न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हरा पहली बार महिला टी20 विश्व कप का  खिताब  अपने नाम किया है 

न्यूजीलैंड ने रविवार 20 अक्टूबर की रात दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराकर अपना पहला महिला टी20 विश्व कप खिताब जीता। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एमेलिया केर ने बल्ले से सबसे ज्यादा 43 रन बनाने के बाद 3 विकेट चटका कर मैच पर न्यूजीलैंड का दबदबा कायम किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए यह रविवार ऐतिहासिक रहा। उसने 36 साल बाद भारत में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करने के कुछ ही घंटों बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की।

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर  20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 158 लगाए। न्यूजीलैंड की तरफ से अमेलिया केर ने सबसे बड़ी पारी खेली।उन्होंने 38 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 43 रन रनों की शानदारी और अहम पारी खेली। इसके अलावा सुजी बेट्स ने 32 और ब्रूक हेडली ने 38 रनों का योगदान दिया।इस दौरान साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट नॉनकुलुलेको म्लाबा ने लिए। इसके अलावा अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन और नादिन डी क्लर्क को एक-एक सफलता मिली।

न्यूजीलैंड से मिले 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी कप्तान लारा वोल्वार्ड्ट की 27 गेंदों पर 33 रनों की पारी के बावजूद 20 ओवरों में 126/9 पर ही बना सकी , साउथ अफ्रीका को ओपनर कप्तान लारा वोल्वार्ड्ट और तजमीन ब्रिट्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 गेंदों में 51 रनों की अहम साझेदारी हुई। इस बेहतरीन साझेदारी का अंत 7वें ओवर में हुआ। तजमीन ब्रिट्स के रूप में फ्रान जोनस ने उन्हें 17 रन के निजी स्कोर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अफ्रीकी टीम ने लगातार विकेट दिए। अफ्रीका को दूसरा सबसे झटका 10वें ओवर में कप्तान लारा वोल्वार्ड्ट के रूप में लगा।इसके बाद टीम संभल नहीं पाई।न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर और रोज़मेरी मैयर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

Share this story