SL vs NZ 2nd ODI : Kusal Mendis के अर्धशतक से Sri Lanka ने  New Zealand 3 विकेट से हराया 

SL vs NZ 2nd ODI : Sri Lanka defeated New Zealand by 3 wickets due to Kusal Mendis half century
SL vs NZ 2nd ODI : Kusal Mendis के अर्धशतक से Sri Lanka ने  New Zealand 3 विकेट से हराया 

Sri Lanka vs New Zealand, 2nd ODI :श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड, कल दूसरा वनडे मैच खेला गया था यह मुकबला Pallekele के Pallekele International Cricket Stadium मैदान में हुआ था  वही  Kusal Mendis की शानदार अर्धशतक  से Sri Lanka से बारिश  के कारण कुछ देर मैच रुका था 

इस बाद भी  दूसरे वनडे मैच में New Zealand को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही Sri Lanka  क्रिकेट टीम ने अपने घर में तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय की बढ़त बना ली है। बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 47-47 ओवरों का कर दिया गया था।
 

New Zealand  की टीम  45.1 ओवर में 209 रन बनाकर सिमट गई

मैच में New Zealand  की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 209 रन बनाकर सिमट गई थी। इसके जवाब में Sri Lanka  ने 46 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए Sri Lanka  के लिए Kusal Mendis ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।

Kusal Mendis अपने टीम नाबाद पारी खेली

Kusal Mendis अपने टीम नाबाद पारी खेली थी इन्होने अपने पारी में   102 गेंद में 74 रन बनाये थे के लिए अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 102 गेंद में 74 रन बनाकर नाबाद रहे।  Kusal Mendis के अलावा Sri Lanka के लिए Pathum Nishanka और Mahesh Theekshana  ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। निशंका ने टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 28 रनों का योगदान दिया जबकि Theekshana  ने 27 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही

इसके अलाव Zenith Liyanage ने 22 और Dunitha Welalage  ने भी टीम के लिए जरूरी 18 रन बनाए। Sri Lanka   के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। टीम के Mark Chapmanऔर विकेटकीपर बल्लेबाज मिच हेय के अलावा और कोई भी खिलाड़ी अपने लय में नजर आया।

Mark Chapman ने 81 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली

Mark Chapman ने 81 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली। इसके अलावा Mitch Hay ने 62 गेंद में 4 चौके की मदद से 49 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कीवी टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से एक्सपोज हो गई। वहीं बात करें Sri Lanka की गेंदबाजी की तो टीम की तरफ से Mahesh Theekshana और Jeffrey Vandersey ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा Athisa Fernando ने दो विकेट अपने नाम किए जबकि Dunitha Welalage और कप्तान Charith Asalanka  के खाते में एक-एक विकेट लिए ।

Share this story