IND vs SL 2nd ODI Match Highlights : Jeffrey Vandersay के गेंदबाजी से भारतीय टीम हुईं ढेर
भारत के खिलाफ हार का सिलसिला खत्म हो गया
वही श्रीलंकाई टीम ने दूसरे मैच में जीत दर्ज की, जो उनके लिए यह एक बड़ी जीत है। यह जीत इसलिए भी अहम है भारत के खिलाफ हार का सिलसिला खत्म हो गया है वही इस सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था और दुसरे मैच में श्री लंका ने भारत को 32 रनों से हराकर इस सीरिज में 1-0 से बढ़त बना लिया है
दूसरे वनडे में भारत को 32 रन से हराया
इस जीत के लिए श्रीलंका के स्टार स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने अहम भूमिका निभाई। टीम ने दूसरे वनडे में भारत को 32 रन से हराया। श्री लंका को यह जीत 1108 दिनों के बाद मिली है। भारत के खिलाफ उनकी आखिरी जीत 23 जुलाई 2021 को हुई थी। 4 अगस्त 2024 को श्रीलंका ने आखिरकार भारत के खिलाफ अपनी हार का सिलसिला तोड़ा। पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाड़ी एक ऐसे मैच को टाई कराने में सफल रहे जो हारता हुआ लग रहा था। उनकी हालिया जीत ने टीम और फैंस को इतने लंबे इंतजार के बाद खुशी दी है। यह हार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए झटका है। इस हार ने जिसमें उन्होंने लगातार श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीती थी।
Jeffrey Vandersay ने 6 विकेट लिए
बात करे इस मैच को तो श्री लंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाये थे श्री लंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन Avishka Fernando और Kamindu Mendis ने 40 -40 रन बनाये थे भारत के तरफ से Washington Sundar 3 विकेट Kuldeep Yadav 2 विकेट मिले थे Siraj और Axar को 1-1 विकेट मिला था रनों का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम 208 रनों पर आल आउट हो गई , वही भारत के कप्तान rohit sharma ने 64 रनों की अर्धशतकिये पारी खेली थी श्री लंका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट Jeffrey Vandersay ने 6 विकेट लिए थे और वही कप्तान Charith Asalanka ने 3 विकेट हासिल किये थे