Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I : टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका का दमदार प्रदर्शन

बारिश से प्रभावित मुकाबले में DLS नियम के तहत पाकिस्तान को 14 रन से हराया
 
Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I,  : 

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I,  :  टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 11 जनवरी को खेला गया। बारिश के कारण यह मैच 12-12 ओवर का कर दिया गया, जिसमें श्रीलंका ने DLS नियम के तहत 14 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 12 ओवर में 146 रन ही बना सकी।

सीरीज 1-1 से बराबर

तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने जीता था, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर श्रीलंका ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। गौरतलब है कि ICC T20I रैंकिंग में श्रीलंका इस समय आठवें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान सातवें नंबर पर काबिज है।

श्रीलंका की तूफानी बल्लेबाजी

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पथुम निसंका बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कामिल मिसारा ने 8 गेंदों में 20 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 16 गेंदों में 30 और धनंजय डी सिल्वा ने 15 गेंदों में 22 रन की पारी खेली।

चरित असलंका ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए, जबकि अंतिम ओवरों में कप्तान दासुन शनाका ने सिर्फ 9 गेंदों में 34 रन की विस्फोटक पारी खेली। जनिथ लियानागे ने भी 8 गेंदों में 22 रन जोड़कर स्कोर को मजबूती दी।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

हसरंगा की फिरकी में फंसा पाकिस्तान

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (9 रन) और सैम अयुब (6 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद सलमान अली आगा ने 12 गेंदों में 45 रन की तूफानी पारी खेली। मोहम्मद नवाज ने भी 15 गेंदों में 28 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने शानदार स्पिन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और पाक बल्लेबाजों को पूरी तरह जकड़ लिया। उनकी गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी।

हसरंगा बने मैच और सीरीज के हीरो

श्रीलंका ने इस तरह मुकाबला 14 रन से जीत लिया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए वानिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका की यह जीत टीम के आत्मविश्वास को मजबूत करने वाली मानी जा रही है, जबकि पाकिस्तान को अपनी कमजोरियों पर काम करने का संकेत मिला है।

Tags