SLW vs WIW 2nd T20I live Update In Hindi : वेस्टइंडीज महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ये दो खिलाडी मैदान में
Sri Lanka Women vs West indies Women 2nd T20I live Update In Hindi : श्रीलंका और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच आज दूसरा टी20 मैच मैच खेला जायेगा , यह मुकबला हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वही यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से शुरू हो गया है वेस्टइंडीज महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया है ।
SLW 15/0 (2.5)
श्रीलंका महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम ने इस तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में अब तक एक मैच खेला है, जिसमें वेस्टइंडीज महिला ने वह मैच जीता को अपने नाम किया था इस समय श्रीलंका महिला टीम 1-0 से आगे चल रही है।
श्रीलंका महिला ने वेस्टइंडीज महिला टीम को 4 विकेट से हराया था
वही बात करे पिछले मैच की तो श्रीलंका महिला ने वेस्टइंडीज महिला टीम को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में श्रीलंका महिला ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की महिलाओं ने 134 रन बनाए, जिसमें हेली मैथ्यूज ने टीम के लिए 30 रन बनाए। श्रीलंका की महिलाओं के लिए चमारी अटापट्टू ने 4 विकेट लिए थे । जवाब में श्रीलंका की महिलाओं ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य को पीछा कर लिया था जिसमें विशमी गुनारत्ने और हर्षिता मदावी ने टीम के लिए 35-35 रन बनाए। वेस्टइंडीज की महिलाओं के लिए अफी फ्लेचर ने 2 विकेट लिए।
sri lanka women vs west indies women players
West Indies Women (Playing XI): Stafanie Taylor, Hayley Matthews(c), Shemaine Campbelle(w), Chedean Nation, Aaliyah Alleyne, Chinelle Henry, Afy Fletcher, Qiana Joseph, Cherry Ann Fraser, Karishma Ramharack, Shamilia Connell
Sri Lanka Women (Playing XI): Vishmi Gunaratne, Chamari Athapaththu(c), Harshitha Samarawickrama, Kavisha Dilhari, Imesha Dulani, Hasini Perera, Kaushani Nuthyangana(w), Sachini Nisansala, Ama Kanchana, Inoshi Priyadharshani, Kawya Kavindi