सेंट जोसेफ कॉलेज ने अंडर 19 बालक वर्ग में 29 पॉइंट से गुरुकुल अकादमी और अंडर 14 वर्ग में 9 प्वाइंट से सी एम एस को हराया।
St. Joseph's College defeated Gurukul Academy by 29 points in the Under 19 Boys category and CMS by 9 points in the Under 14 category.
Jul 9, 2024, 06:54 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। अंडर -19 जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में सेंट जोसेफ कॉलेज की सीतापुर रोड शाखा ने इंदिरा नगर के गुरुकुल अकादमी में 5 और 6 जुलाई को खेले गए जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट मैच में गुरुकुल अकादमी को 29 एवं अंडर 14 वर्ग में 9 पॉइंट्स से सी एम एस गोमती नगर शाखा को हराकर स्वर्ण और सिल्वर पदक हासिल कर शानदार विजय अपने नाम दर्ज की।
इनमे से अंडर 19 वर्ग में 9 बच्चो का एवं अंडर 14 में 4 बच्चो का चयन रीजनल में हुआं है जो आगरा में 26 से 28 जुलाई तक खेला जाएगा।
सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक-अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल एवं प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बच्चों की इस कामयाबी के लिए विद्यालय की टीम को बधाई दी।