Paralympics Games Paris 2024 : मेंस जैवलिन एफ 64 में सुमित और अंतिल ने गोल्ड मेडल जीते
Paralympics Games Paris 2024 :पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय पैरा एथलीट्स (Indian Para Athletes) एक दिन में सबसे अधिक 8 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। मेंस जैवलिन एफ 64 (Men's Javelin F64 के फाइनल में सुमित और अंतिल (Sumit and Antil ) ने गोल्ड मेडल जीता।
एक दिन में भारत के खाते में कुल 8 मेडल आए
भारत के खाते में कुल 8 मेडल आए थे। इससे पहले 30 अगस्त को टोक्यो पैरालंपिक (tokyo paralympics)भारतीय एथलीट्स ने एक दिन में 5 मेडल अपने नाम किए थे।इस इतिहास को रचने वाले खिलाड़ी सुमित अंतिल रहे।मेंस जैवलिन एफ 64 के में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीता।सुमित ने 70.59 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा किया।योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो के फाइनल में दूसरे नंबर पर रहते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया ।नितेश ने बैडमिंटन के मेंस सिंगल एसएल3 में गोल्ड मेडल जीता।
नितेश ने ब्रिटेन के बेटेल को 21-14 18-21, 23-2 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया।सुहास यतिराज ने भी देश के लिए चांदी मेडल जीता। Suhas Yathiraj को बैडमिंटन मेंस सिंगल एसएल4 के फाइनल मुकाबले में Lucas Mazur से 21-9, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने सिल्वर अपने नाम किया।
Sumit Antil has successfully defended his gold medal in the Men's Javelin Throw F64 event at the Paris Paralympics 2024. He not only won the gold but also set a new Paralympic record with a throw of 70.59 meters. This achievement marks his second consecutive gold medal in the… pic.twitter.com/wHWsOqnCb7
— ABHIMANYU VERMA (@ABHIMANYU7238) September 2, 2024
Thulasimathi Murugesan ने सिल्वर मेडल (Silver Medal)जीता
Thulasimathi Murugesan ने बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल एसयू 5में सिल्वर मेडल (Silver Medal)जीता था। फाइनल मुकाबले में उन्हें 21-17, 21-10 से हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने सिल्वर पर कब्जा जमाया था।Suhas Yathiraj ने भी बैडमिंटन में सिल्वर मेडल (Silver Medal )जीता। Suhas Yathiraj को बैडमिंटन मेंस सिंगल एसएल 4के फाइनल मुकाबले में लुकास मजूर से 21-9, 21-13 से हार गई । जिसके बाद उन्होंने सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
Rakesh Kumar और Sheet Devi की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal)जीता
बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल एसएच में नित्यासुमति सिवान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में इंडोनेशिया की रीना मार्लिना (Reena Marlina )1-14, 21-6 से हराया।वहीं Rakesh Kumar और Sheet Devi की जोड़ी ने आर्चरी में कमाल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal)जीता। Rakesh Kumar और Sheet Devi की जोड़ी ने मिक्स्ड टीम कंपाउंड के ब्रॉन्ज मेडल मैच में Italy Eleonora और Matteo की जोड़ी को 156-155 से हराया था ।मनीषा रामदास ने बैडमिंटन के वुमेंस सिंगल एसयू 5 में भारत के लिए ब्रॉन्ज जीता था. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) मैच में डेनमार्क की Katherine Rosengren को 21-12, 21-8 से हराया था।
PM @narendramodi connected with Paris Paralympic Games medalists after events in Brunei Darussalam.
— MyGovIndia (@mygovindia) September 4, 2024
He congratulated Yogesh Kathuniya, Sumit Antil, Sheetal Devi, and Rakesh Kumar on their remarkable achievements.#ParisParalympics2024#TeamIndia#Cheer4Bharat pic.twitter.com/HiAQ9UMRiD