फुटबॉल टीम के सुनील क्षेत्री नहीं होंगे  कप्तान इस खिलाडी को मिलेगी अब कमान
 

Sunil Chhetri will not be the captain of the football team this player will now get the command.
snil
भारतीय फुटबॉल टीम को किंग्स कप टूर्नामेंट में करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री की सेवाएं नहीं मिलेगी और उनकी गैरमौजूदगी में मनवीर सिंह अग्रिम पंक्ति का नेतृत्व करेंगे। 

Asia Cup 2023 : Babar Iftikhar का शतक नेपाल की आधी टीम बाहर

टीम के नियमित कप्तान छेत्री पिता बनने वाले है।  बच्चे के जन्म के समय परिवार को समय देने के लिए उन्हें इस टूर्नामेंट से विश्राम दिया गया है। सुनील छेत्री हालांकि एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में मौजूद रहेंगे। चार देशों के इस टूर्नामेंट का आयोजन नॉकआउट प्रारूप में होगा। 

नैनो तकनीकी में बायोलॉजिकल साइंस को बढ़ावा देगा एकेटीयू

इसका आयोजन थाईलैंड के चियांग माई में सात से 10 सितंबर तक होगा। टूर्नामेंट के 49 वें सत्र के लिए भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने मंगलवार को 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। 

भारतीय टीम: गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह आशीष राय, निखिल पुजारी, संदेश झींगन, अनवर अली, मेहताब सिंह, लालचुंगनुंगा, आकाश मिश्रा, सुभाशीष बोस, जैक्सन सिंह थौनाओजम, सुरेश सिंह वांगजम, ब्रैंडन फर्नांडिस, सहल अब्दुल समद, अनिरुद्ध थापा, रोहित कुमार, आशिक कुरुनियान, नाओरेम महेश सिंह, लालियानजुआला छांगते।

Share this story