IPL2024 SRH vs CSK : सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को इतने विकेट से हराया
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रनों बनाये थे इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना कर मैच को अपने नाम कर लिया |
Ajinkya Rahane और Shivam Dube के बीच 50 रनों से ज्यादा पार्टनरशिप हुई
वही टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) के ओपनर बल्लेबाज Rachin Ravindra और Ruturaj Gaikwad ज्यादा देर तक मैदान में टिक नही पाए Rachin 12 रनों और Gaikwad 26 रनों के स्कोर पर आउट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा, वही मैदान में आये Ajinkya Rahane और Shivam Dube के बीच 50 रनों से ज्यादा पार्टनरशिप हुई Shivam Dube ने 24 बॉल खेल कर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेलकर कप्तान Cummins का शिकार हो गए थे Rahane 30 गेंदों में 35 रनों कर आउट हो गए थे इसके बाद Ravindra Jadeja और Daryl Mitchell के बीच 20 रनों की पार्टनरशिप हुई , Mitchell आखिरी ओवर में Natarajan की गेंद पर Abdul Samad को कैच दे बैठे थे Jadeja 31 रन और MS Dhoni 1 रन बना नाबाद रहे थे |
Aiden Markram का अर्धशतक
Aiden Markram sets the example for other players, he was sacked from SRH Captaincy.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) April 5, 2024
But he keeps his ego aside and delivered for the team.He knows the team is bigger than the individual Position.pic.twitter.com/FOYQbkUifw
वही 165 रनों का पीछा करने उतरे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH ) टीम के ओपनर बल्लेबाज Travis Head और Abhishek Sharma के बीच अच्छी शुरुआत रही थी इन दोनों खिलाडियों के बीच 50 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हुआ था वही Travis ने 3 चौके और 1 छक्के लगाकर 31 रन बनाये थे इनका विकेट Theekshana ने लिया था और Abhishek Sharma 12 बालो में 3 चौके 4 छक्के लगाकर 37 रन बना कर आउट हो गए थे इनके बाद मैदान में आये Aiden Markram ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेल कर Moeen का शिकार हो गए थे Heinrich Klaasen 10 रन और Nitish Reddy 14 रन बना कर नाबाद पारी खेली |