IPL2024 RR vs RCB Qualifier 2 :  आज फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए हैदराबाद और राजस्थान  के बीच होगी बड़ी टक्कर 

IPL2024 RR vs RCB Qualifier 2: Today there will be a big fight between Hyderabad and Rajasthan for a place in the final.
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals
IPL2024 RR vs SRH  Qualifier 2 : आज आईपीएल के  17वें सीजन का  एक मात्र Qualifier 2 मुकाबला खेला जाएगा ,यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स  के बीच खेला जाएगा और इन दोनों टीमों का यह मैच Chennai के   MA Chidambaram Stadium मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा , आज जो भी टीम मैच जीत जायेगी वो टीम फ़ाइनल में KKR से टक्कर लेगी |

 

सनराइजर्स हैदराबाद अब तक तीन बार क्वालिफायर-2 में हिस्सा ले चुकी है

IPL2024 RR vs RCB Qualifier 2: Today there will be a big fight between Hyderabad and Rajasthan for a place in the final.

 सनराइजर्स हैदराबाद का क्वालिफायर-2 में रिकॉर्ड बेहतर है। हैदराबाद की टीम अब तक तीन बार क्वालिफायर-2 में हिस्सा ले चुकी है जहां दो बार टीम को जीत मिली है  जबकि एक मैच हार का सामना करना पड़ा है हैदराबाद 2016 में क्वालिफायर-2 मुकाबला गुजरात लायंस के खिलाफ खेली थी जहां उसने चार विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था। टीम ने इसके बाद खिताबी मुकाबले में RCB को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद हैदराबाद 2018 सीजन में भी क्वालिफायर-2 खेली और उस समय टीम ने KKR को 14 रनों से हराया, लेकिन फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स  से हार गई। फिर टीम ने 2020 सीजन में भी क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला, लेकिन हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

राजस्थान अब तक दो बार क्वालिफायर-2 में पहुंची है

IPL2024 RR vs RCB Qualifier 2: Today there will be a big fight between Hyderabad and Rajasthan for a place in the final.

राजस्थान की टीम ने 2008 में आईपीएल का खिताब जीता था और टीम अब तक दो बार क्वालिफायर-2 में पहुंची है। टीम को इस दौरान एक बार जीत मिली, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान की टीम 2013 में पहली बार क्वालिफायर-2 मुकाबला खेली थी और उसे कोलकाता में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने चार विकेट से हराया था। इसके बाद टीम को 2022 में भी क्वालिफायर-2 मुकाबला खेलना पड़ा, लेकिन इस बार संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम ने RCB को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन खिताबी मुकाबले में राजस्थान को गुजरात टाइटंस से हार मिली।

Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad​​​​​​​ players

Rajasthan Royals  released players 2024 : टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल [प्रभाव विकल्प: शिम्रोन हेटमायर/नंद्रे बर्गर]

Sunrisers Hyderabad  released players 2024 : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन [प्रभाव विकल्प: सनवीर सिंह/उमरान मलिक]

Share this story