Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 : बीसीसीआई ने बदला सुपर लीग और फाइनल का वेन्यू, अब पुणे में होंगे सभी बड़े मुकाबले

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: BCCI changes Super League and final venues, all major matches to be held in Pune
 
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025:  भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस समय ग्रुप स्टेज के मुकाबले जारी हैं। इसके बाद 12 दिसंबर से सुपर लीग चरण शुरू होगा, जबकि 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। इसी क्रम में बीसीसीआई ने लॉजिस्टिक कारणों से सुपर लीग और फाइनल मुकाबले का आयोजन स्थल बदलने का महत्वपूर्ण फैसला किया है।

इंदौर की जगह पुणे को मिली मेजबानी

टूर्नामेंट के शुरुआती शेड्यूल में लखनऊ, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद में ग्रुप मैच निर्धारित किए गए थे, जबकि सुपर लीग और फाइनल मुकाबले के लिए इंदौर के होल्कर स्टेडियम का चयन किया गया था।
हालांकि, अब बीसीसीआई ने इंदौर की जगह पुणे को नए वेन्यू के रूप में चुना है।

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि यह परिवर्तन मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के अनुरोध पर किया गया है।
दरअसल, इंदौर में 13 से 16 दिसंबर तक एक बड़े डॉक्टर सम्मेलन के चलते होटलों में कमरों की भारी कमी हो रही थी। इसी कारण सभी टीमों के ठहराव की व्यवस्था करना चुनौतीपूर्ण था, जिसे देखते हुए वेन्यू बदलने का निर्णय लिया गया।

पुणे के दो स्टेडियम में होंगे सुपर लीग और फाइनल मुकाबले

ग्रुप स्टेज समाप्त होने के बाद प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर लीग में पहुंचेंगी। 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले नॉकआउट मुकाबले अब पुणे के निम्न दो मैदानों पर खेले जाएंगे:

  • एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, गहुंजे

  • डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी

स्टार खिलाड़ियों की होगी जोरदार मौजूदगी

इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते नजर आ रहे हैं। टूर्नामेंट में शामिल प्रमुख नाम:

  • हार्दिक पांड्या

  • मोहम्मद सिराज

  • मोहम्मद शमी

इन स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी से सुपर लीग और फाइनल मुकाबलों का रोमांच और भी बढ़ने वाला है।

Tags