सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025: झारखंड बना नया चैंपियन; ईशान किशन के शतक और गेंदबाजों के दम पर हरियाणा को दी पटखनी

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: Jharkhand crowned new champions; defeated Haryana thanks to Ishan Kishan's century and strong bowling performance.
 
jklk
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025  :  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में ईशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड की टीम ने इतिहास रच दिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों के बड़े अंतर से हराकर पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

झारखंड की बल्लेबाजी: ईशान और कुशाग्र का तूफान

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और केवल 3 विकेट खोकर 262 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

  • ईशान किशन का शतक: कप्तान ईशान किशन ने फ्रंट से लीड करते हुए महज 49 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 10 गगनचुंबी छक्के और 6 चौके शामिल थे।

  • कुमार कुशाग्र की आतिशबाजी: ईशान का साथ देते हुए कुमार कुशाग्र ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 38 गेंदों में 81 रन (5 छक्के, 8 चौके) बटोरे।

  • फिनिशिंग टच: पारी के अंत में अनुकूल रॉय ने नाबाद 40 और रॉबिन मिंज ने नाबाद 31 रन बनाकर टीम को पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुँचाया।

हरियाणा की पारी: दबाव में बिखरी टीम

263 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और उनके शीर्ष क्रम ने घुटने टेक दिए।

  • खराब शुरुआत: शानदार फॉर्म में चल रहे हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार और आशीष सिवाच बिना खाता खोले (डक पर) पवेलियन लौट गए। अर्श रंगा (17) भी सुशांत मिश्रा की गेंद पर बोल्ड होकर जल्दी चलते बने।

  • मध्यक्रम का संघर्ष: यशवर्धन दलाल और निशांत सिंधु के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई, जिससे स्कोर 100 के पार पहुँचा। हालांकि, निशांत सिंधु के 31 रन पर आउट होते ही पारी लड़खड़ा गई।

  • नतीजा: हरियाणा की पूरी टीम 18.2 ओवरों में 193 रनों पर सिमट गई और झारखंड ने एकतरफा जीत दर्ज की।

 गेंदबाजी में सुशांत और बाल कृष्णा का जलवा

झारखंड के गेंदबाजों ने विशाल लक्ष्य का बखूबी बचाव किया

  • सुशांत मिश्रा और बाल कृष्णा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए।

  • विकाश सिंह और अनुकूल रॉय ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 2-2 सफलताएं हासिल कीं।

निष्कर्ष: इस ऐतिहासिक जीत के साथ झारखंड अब घरेलू टी20 क्रिकेट का नया सरताज बन गया है। ईशान किशन की आक्रामक बल्लेबाजी और टीम के संयुक्त प्रयास ने उन्हें पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब दिलाया।

Tags