Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 : मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाज़ी, टीम इंडिया में कर सकते हैं धमाकेदार वापसी

4 दिसंबर के मैच में शमी का धमाका, झटके 4 विकेट
बंगाल की ओर से खेल रहे मोहम्मद शमी ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सर्विसेज़ के खिलाफ मुकाबले में उम्दा गेंदबाज़ी की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेज़ की टीम 18.2 ओवर में 165 रन पर ढेर हो गई, जिसमें शमी का अहम योगदान रहा।शमी ने 3.2 ओवर में मात्र 13 रन देकर 4 विकेट झटके और बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया।उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल ने मुकाबला 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से जीत लिया। शमी को मैच में उनकी घातक गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब तक शमी ने इस टूर्नामेंट के 5 मैचों में 19.44 की औसत से कुल 9 विकेट चटकाए हैं, जो उनकी रफ्तार और लाइन-लेंथ की सटीकता को दर्शाता है।
बंगाल का अभियान रहा प्रभावशाली
एलीट ग्रुप-सी में बंगाल की टीम ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की, जबकि एक मैच में हार मिली।16 अंकों के साथ बंगाल इस समय ग्रुप में पहले स्थान पर कायम है और उसका अगले चरण में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। ग्रुप स्टेज में बंगाल की टीम अब 6 दिसंबर को पुडुचेरी और 8 दिसंबर को हरियाणा के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
भारत वापसी की राह पर शमी?
लगातार फिटनेस और फॉर्म से जूझने के बाद शमी एक बार फिर अपनी लय में लौटते दिख रहे हैं। उनकी इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को यह संकेत दिया है कि वह अभी भी भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। अगर वे आने वाले मैचों में भी इसी तरह गेंदबाज़ी जारी रखते हैं, तो उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें और मजबूत हो जाएंगी।
