Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2025: हरियाणा बनाम झारखंड, खिताबी भिड़ंत आज होगी जानिए क्या पर

Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2025: Haryana vs Jharkhand, the title clash will take place today. Find out what to expect.
 
Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2025
Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2025:   सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 अपने निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है, जहां हरियाणा और झारखंड की टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। यह फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा। हरियाणा की कप्तानी अंकित कुमार कर रहे हैं, जबकि झारखंड की कमान ईशान किशन के हाथों में है।

दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार

फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 4:00 बजे किया जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने शानदार और निरंतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

टीवी और ऑनलाइन कहां देखें मुकाबला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। वहीं क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकेंगे। दर्शकों को सिर्फ अपने मोबाइल में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा।

शानदार फॉर्म में कप्तान ईशान किशन

झारखंड के कप्तान ईशान किशन इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने अब तक 9 मैचों में 416 रन बनाए हैं, जिसमें 23 छक्के शामिल हैं। वह टीम के सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं।
वहीं हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने 10 मैचों में 448 रन बनाकर अपनी टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 फाइनल के लिए टीम स्क्वाड

झारखंड: ईशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्णा, विकास सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर, अमित कुमार, उत्कर्ष सिंह।

हरियाणा: अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधु, आशीष सिवाच, यशवर्धन दलाल (विकेटकीपर), सामंत जाखड़, पार्थ वत्स, सुमित कुमार, अंशुल कंबोज, अमित राणा, ईशांत भारद्वाज, विवेक नरेश कुमार, अनुज ठकराल, अर्पित राणा, भुवन रोहिल्ला, मयंक शांडिल्य, युवराज योगेंदर सिंह, युजवेंद्र चहल।

Tags