T20 World Cup 2026 Announced : शुभमन गिल स्क्वॉड से बाहर, ईशान किशन की एंट्री पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

T20 World Cup 2026: Shubman Gill dropped from the squad, Ishan Kishan's inclusion sparks debate on social media.
 
भमन गिल स्क्वॉड से बाहर, ईशान किशन की एंट्री पर

India squad for ICC Men’s T20 World Cup 2026 announced  :  न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई की सीनियर मेंस चयन समिति ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं के इस फैसले ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है, क्योंकि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम से बाहर रखा गया है।

वहीं, हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। गिल के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार और तीखे रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

एशिया कप से पहले बने थे टी20 टीम के उपकप्तान

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 से पहले शुभमन गिल को भारत की टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, इसके बाद उनका टी20 फॉर्म कुछ खास प्रभावी नहीं रहा। चयन समिति ने इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर रखने का फैसला लिया।

FGHFGH

इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह ईशान किशन को चुना गया है, जो टीम में बैकअप विकेटकीपर और ओपनर की भूमिका निभाएंगे।वहीं रिंकू सिंह की भी टीम में वापसी हुई है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इस वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अक्षर पटेल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है।

सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शन

शुभमन गिल के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
एक यूजर शुभम जैन ने लिखा,
“2026 वर्ल्ड कप टीम से शुभमन गिल को बाहर करना भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे साहसिक कदम है। पीआर युग आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है।”

एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की,
“आखिरकार एक अच्छी टीम, जिसमें टुक-टुक स्पेशलिस्ट नहीं हैं।”

इसके अलावा कई फैंस ने गिल के बाहर होने को लेकर मीम्स भी शेयर किए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

  • अभिषेक शर्मा

  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)

  • तिलक वर्मा

  • हार्दिक पांड्या

  • शिवम दुबे

  • अक्षर पटेल (उपकप्तान)

  • रिंकू सिंह

  • जसप्रीत बुमराह

  • अर्शदीप सिंह

  • वरुण चक्रवर्ती

  • कुलदीप यादव

  • हर्षित राणा

  • वॉशिंगटन सुंदर

  • ईशान किशन (विकेटकीपर

Tags