टी20 वर्ल्ड कप 2026: दो साल बाद टीम इंडिया में ईशान किशन की वापसी, जानिए क्या कहा

T20 World Cup 2026: Ishan Kishan returns to Team India after two years; here's what he said.
 
shan Kishan
India squad for ICC Men’s T20 World Cup 2026 announced  :  टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई की मेंस चयन समिति ने भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल कर सबको चौंका दिया है। लगभग दो वर्षों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान की वापसी की अटकलें भी बेहद कम थीं, लेकिन हालिया घरेलू प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह दी गई है। झारखंड की कप्तानी करते हुए उन्होंने न केवल टीम को पहली बार खिताब दिलाया, बल्कि बल्ले से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया।

fty

टीम इंडिया में वापसी पर क्या बोले ईशान किशन?

टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अपना नाम देखने के बाद ईशान किशन काफी उत्साहित नजर आए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा,मैं बहुत खुश हूं और टीम के साथ जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं।सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने को लेकर उन्होंने कहा,मुझे पता है कि झारखंड ने पहली बार यह टूर्नामेंट जीता है। पूरी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, इसी वजह से हम चैंपियन बन सके।

ईशान की कप्तानी में झारखंड ने रचा इतिहास

ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया।इस मैच में 27 वर्षीय ईशान किशन ने 49 गेंदों पर 101 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उनकी इस शानदार पारी ने टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।

2023 में खेला था भारत के लिए आखिरी टी20

ईशान किशन ने भारत के लिए अपना पिछला टी20 मुकाबला नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया, लेकिन निजी कारणों से वह बीच सीरीज में भारत लौट आए थे। घरेलू क्रिकेट की बजाय आईपीएल को प्राथमिकता देने के चलते उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था।

हालांकि, पिछले दो वर्षों में घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करते हुए—खासकर रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में—ईशान किशन ने एक बार फिर चयनकर्ताओं का भरोसा जीत लिया और अब उन्होंने टीम इंडिया में दमदार वापसी कर ली है।

Tags