टी20 वर्ल्ड कप 2026: दो साल बाद टीम इंडिया में ईशान किशन की वापसी, जानिए क्या कहा
हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह दी गई है। झारखंड की कप्तानी करते हुए उन्होंने न केवल टीम को पहली बार खिताब दिलाया, बल्कि बल्ले से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया।
टीम इंडिया में वापसी पर क्या बोले ईशान किशन?
टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अपना नाम देखने के बाद ईशान किशन काफी उत्साहित नजर आए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा,मैं बहुत खुश हूं और टीम के साथ जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं।सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने को लेकर उन्होंने कहा,मुझे पता है कि झारखंड ने पहली बार यह टूर्नामेंट जीता है। पूरी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, इसी वजह से हम चैंपियन बन सके।
ईशान की कप्तानी में झारखंड ने रचा इतिहास
ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया।इस मैच में 27 वर्षीय ईशान किशन ने 49 गेंदों पर 101 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उनकी इस शानदार पारी ने टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।
2023 में खेला था भारत के लिए आखिरी टी20
ईशान किशन ने भारत के लिए अपना पिछला टी20 मुकाबला नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया, लेकिन निजी कारणों से वह बीच सीरीज में भारत लौट आए थे। घरेलू क्रिकेट की बजाय आईपीएल को प्राथमिकता देने के चलते उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था।
हालांकि, पिछले दो वर्षों में घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करते हुए—खासकर रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में—ईशान किशन ने एक बार फिर चयनकर्ताओं का भरोसा जीत लिया और अब उन्होंने टीम इंडिया में दमदार वापसी कर ली है।

