T20 World Cup 2026 : पाकिस्तान ने आईसीसी को सौंपी प्रोविजनल लिस्ट, बाबर–शाहीन शामिल, हारिस रऊफ बाहर

T20 World Cup 2026: Pakistan submits provisional squad list to ICC, Babar and Shaheen included, Haris Rauf left out.
 
, Babar and Shaheen included, Haris Rauf left out.
T20 World Cup 2026:    भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। कई टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी आधिकारिक टीम घोषित नहीं की है। हालांकि, पीसीबी ने समय सीमा के भीतर आईसीसी को अपनी 15 खिलाड़ियों की प्रोविजनल लिस्ट सौंप दी है।

आईसीसी ने सभी बोर्डों को 1 जनवरी तक खिलाड़ियों की सूची जमा करने का निर्देश दिया था, जिसे पीसीबी ने निर्धारित समय में पूरा कर लिया।

 

बाबर, शाहीन और शादाब को जगह

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पीसीबी सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की संभावित टीम में

  • पूर्व कप्तान बाबर आजम,

  • तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और

  • ऑलराउंडर शादाब खान
    को शामिल किया गया है।

शादाब खान पिछले साल मई से कंधे की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर थे। उन्होंने हाल ही में बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है और अब 7 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए अधिकांश खिलाड़ियों को ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 की संभावित टीम में शामिल किया गया है।

हारिस रऊफ और मोहम्मद रिज़वान को नहीं मिली जगह

आईसीसी को सौंपी गई इस प्रोविजनल लिस्ट में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान का नाम शामिल नहीं है, जो चयन को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि पीसीबी टी20 वर्ल्ड कप के लिए आधिकारिक स्क्वाड का सार्वजनिक ऐलान कर सकता है।

ग्रुप-ए में भारत से होगा महामुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसका सामनाभारत, नीदरलैंड्स, यूएसए और नामीबिया से होगा। पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा।

पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज शेड्यूल:

  • 🗓 7 फरवरी: बनाम नीदरलैंड्स

  • 🗓 10 फरवरी: बनाम यूएसए

  • 🗓 15 फरवरी: बनाम भारत

  • 🗓 18 फरवरी: बनाम नामीबिया

विशेष रूप से 15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Tags