Team India bowled out South Africa for just 23  runs Team India ने South Africa सिर्फ 23  रनों पर इतने छटके 

Team India bowled out South Africa for just 11 runs.
Team India ने South Africa सिर्फ 11 रनों पर इतने छटके
RSA vs IND : South Africa और  India के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच खेला रह है और ये मुकबला  Newlands, Cape Town हो रह है वही South Africa ने टॉस जीतकर Team India को गेंदबाजी करने का न्योता दिया  South Africa इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है |

RSA 23/4 (11)

  CRR: 2.09

Day 1: 1st Session

team India ने South Africa को 3   छटका दिया

team India ने South Africa को   4  छटका दिया है और समय 8 ओवर में सिर्फ 11 रन बनाये है और आउट होने वाले बल्लेबाज Aiden Markram 2 रन और Dean Elgar 4 रन बना कर आउट हुए और टाइम मैदान में Tony de Zorzi 4 रन और Tristan Stubbs 3 रन बना कर खेल रहे है |  वही Mohammed Siraj ने 3 विकेट और  Jasprit Bumrah ने 1 विकेट लिए है 

Team India ने 31 सालो में कभी भी South Africa में टेस्ट सीरीज नही जीता है india के पास इस सीरीज में बराबरी करने का मौका है 2011 में South Africa के खिलाफ Mahendra Singh Dhoni के कप्तानी में 1-1 से सीरीज ड्रा खेली थी अगर कप्तान rohit sharma ऐसे करते है तो dhoni के बाद ऐसा करने वाले india के दुसरे कप्तान बन जायेगे |

वही बात करे पहले टेस्ट मैच की तो team india ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। और  South Africa  ने पहली पारी में 408 रन बनाए। South Africa  टीम ने पहली पारी में 163 रन की बढ़त मिली थी। भारत दूसरी पारी में 131 रन पर ऑलआउट हो गया। South Africa   ने मैच जीतकर सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है। और वही बात करे South Africa के लिए dean elgar  ने 185 रन और marco yansen  ने नाबाद 84 रन और beddingham ने 56 रन बनाए। गेंद के साथ Kagiso Rabada और  Nandre Berger  ने 7 -7  विकेट लिए। marco yansen ने 4 और coitze  ने 1 विकेट लिया।

IND W vs AUS W : Who won the 3rd match between India and Australia? Australia और India को तीसरे और आखिरी मैच कौन जीता

Who is in the  2nd Test squad for South Africa  2023? : Dean Elgar (capt), Aiden Markram, Tony de Zorzi, Keegan Petersen, David Bedingham, Kyle Verreynne, Marco Jansen, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Nandre Burger, Lungi Ngidi

Who is in the 2nd Test squad for India  2023?  :Rohit Sharma(c), Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Prasidh Krishna/Avesh Khan

Share this story