India vs England : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए 15 नाम हुए फाइनल
India vs England :टीम इंडिया का हुआ ऐलान इंग्लैंड के खिलाफ एक नहीं दो कप्तान होगे , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया आपको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी और इस सीरीज के लिए वह 15 नाम फाइनल हो चुके हैं |
जो आपको वनडे और टी20 में दम दिखाते हुए नजर आएंगे तो कौन-कौन से वो चेहरे हैं जो आपको वनडे और टी-20 टीम में नजर आएंगे मैं आपको बता देता हूं देखिए कप्तान रोहित शर्मा और जो सिलेक्टर है अजीत अगरकर इनकी मीटिंग हुई है और दोनों के बीच इंडियन टीम के सिलेक्शन को लेकर बातचीत हो चुकी है
15 नाम इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान अभी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेली जा रही है और इसी दौरान दोनों के बीच बैठक हुई है क्योंकि अब यहां से आपको जब चौथा टेस्ट मैच खत्म हो जाएगा और पांचवें टेस्ट के आसपास जो स्क्वाड है वो ऑफिशियल तौर पर सामने आ जाएगा , तो इंग्लैंड के खिलाफ 15 नाम फाइनल हैं जी हां 15 नाम इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल है और इंग्लैंड के खिलाफ दो टीम का सिलेक्शन जी हां दो टीम सिलेक्ट होंगी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और t20 स्क्वाड जो है उसका सिलेक्शन है
रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे
आपको मैं टीम बता दूं रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे जो तीन मैचों की वनडे सीरीज है रोहित शर्मा आपको उसमें कप्तानी करते हुए नजर आएंगे रोहित शर्मा के डेप्युटी होंगे , शुभमन गिल इंडियन टीम के वनडे के वाइस कैप्टन बने रहेंगे यानी कि रोहित कप्तान शुभमन गिल उपकप्तान और दोनों ही आपको ओपनिंग करते हुए भी नजर आएंगे आगे की टीम की बात करें विराट कोहली श्रेयस अय्यर , केएल राहुल , रियान पराग और ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों करेगे , वही बात करूं विकेट कीपर की बात तो यह सभी नाम पक्के हैं |
आपको मैं बता दूं चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वही 15 इंग्लैंड के खिलाफ आपको नजर आएंगे जो चैंपियंस ट्रॉफी जाएंगे अब यहां पर कोई भी एक्सपेट नहीं होगा मजबूत टीम नदार टीम आपको इंग्लैंड के खिलाफ नजर आएगी अगर मैं आगे बात करूं हार्दिक पांड्या शिवम दुबे वाशिंगटन सुंदर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल यह आपको इंडियन टीम में ऑलराउंडर नजर आएंगे एक समय ऐसा हुआ करता था कि इंडियन टीम में ऑलराउंडर ही नहीं होते थे लेकिन आज के दौर पर हार्दिक पांड्या शिवम दुबे वाशिंगटन सुंदर रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल रियान पराग छह सात ऑलराउंडर इंडियन टीम के पास है जो इंडियन टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं है और गेंदबाजों की बात करें तेज गेंदबाजों की तो उसमें जसप्रीत बुमरा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज हमें गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजर आएंगे मोहम्मद छमी अभी फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज में नहीं खेलेंगे तो ये आपकी ओडीआई के वो 15 खिलाड़ी हैं जो आपको नजर आएंगे खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की |
सूर्य कुमार यादव इंडियन टीम की टी-20 कप्तानी कर रहे हैं
अब बात करते हैं t20 की जिसमें सूर्य कुमार यादव बने रहेंगे टी-20 कप्तान और जब से सूर्य कुमार यादव इंडियन टीम की टी-20 कप्तानी कर रहे हैं तब से जो रिजल्ट है वो इंडियन टीम के फेवर में आ रहे हैं श्रीलंका में हम टी20 सीरीज जीते लेकिन वनडे सीरीज हार गए रोहित की कप्तानी में स्काई की कप्तानी में टी20 जीते थे तो ऐसे में सूर्या का जो कप्तानी का रेट है वह बहुत पॉजिटिव है और सूर्य कुमार यादव ही आपको टी20 कप्तानी करते हुए नजर आएंगे उसके बाद बात करें टीम की संजू सैमसन अभिषेक शर्मा रिंकू सिंह यह दमदार आपके बल्लेबाज रहेंगे तिलक वर्मा हार्दिक पांड्या रमनदीप सिंह अक्षर पटेल जितेश शर्मा रवि बिश्नोई वरुण चक्र ती अशदीप सिंह यश दयाल और आवेश खान यह आपके टी20 के 15 नाम है |
अक्षर पटेल भी आपको दोनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे
हार्दिक पांड्या आपको दोनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे अब अक्षर पटेल भी आपको दोनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे हार्दिक पांडे ने बहुत समय से कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है अक्षर पटेल ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला तो ऐसे में इन दोनों को ज्यादा से ज्यादा मैचेस मिलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जिससे एक बार फिर इंटरनेशनल फॉर्मेट के ग्रुप में आ जायेगे . एक वनडे सीरीज है एक टी-20 सीरीज है और इसके तुरंत बाद इसके तुरंत बाद ही आपको इंडियन टीम खेलती हुई नजर आएगी , आपको इंडियन टीम खेलती हुई नजर आएगी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ठीक पहले इंडियन टीम को ये छह इंपॉर्टेंट मुकाबले खेलने हैं और इन्हीं मुकाबलों के बाद यही 15 खिलाडी जाएंगे |
सभी खिलाडी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दम दिखाते हुए नजर आएंगे
जो आपको चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते है वही सभी खिलाडी इंग्लैंड के खिलाफ 15 होंगे ना इंडियन टीम के वही आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दम दिखाते हुए नजर आएंगे और इंग्लैंड के खिलाफ ये जो सीरीज है वहां से से आपका जो कॉमिनेशन है वो सेट हो जाएगा जो पैटर्न है वो कंफर्म हो जाएगा और उसके बाद इसको हम कह सकते हैं कि इंडियन टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीन प्रैक्टिस मैच मिलने वाले हैं और कुछ प्लेयर को तीन t20 भी मिलने वाले हैं तो ऐसे में ठीक-ठाक प्रैक्टिस आपकी हो जाएगी आपका प्लेइंग 11 तैयार हो जाएगा आपके ओपनर्स तैयार तो वैसे भी है रोहित शुभमन मिडल ऑर्डर फाइनल हो जाएगा स्पिनर्स फाइनल हो जाएंगे विकेट कीपर फाइनल हो जाएगा और साथ ही तेज गेंदबाज भी फाइनल हो जाएंगे तो ये वो 15 नाम है जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और t20 में हमें नजर आएंगे |