T20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, BCCI जल्द करेगी ऐलान

BCCI जल्द ही जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए (Team India Squad for T20 World Cup) टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा कर सकती है. 
Team India Squad for T20 World Cup

जून 2024 में टी20 विश्व कप खेला जाना है. इस बार (Which team will host 2024 T20 World Cup) की मेजबानी का जिम्मा संयुक्त रूप से अमेरिका और वेस्टइंडीज के पास है. वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ी फ़िलहाल IPL 2024 खेल रहे हैं. 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल खेला जाएगा और 1 जून से विश्व कप का आगाज होगा. IPL 2024 के दौरान ही टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है. ऐसे में लीग में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. आइये आपको बताते हैं कि आगामी टी20 विश्व कप में किन 15 खिलाड़ियों की जगह टीम इंडिया में पक्की हो सकती है? 

टी20 विश्व कप के लिए जल्द BCCI कर सकती है टीम इंडिया का ऐलान

दरअसल, ICC Mens T20 World Cup की शुरुआत जल्द होने जा रही है. IPL समाप्त होते ही क्रिकेट का ये महासंग्राम शुरू हो जायेगा. 2 जून को टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच अमेरिका और कनाडा (USA vs CAN) के बीच खेला जाएगा. वहीं, 5 जून को भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर इस सन्दर्भ में चयनकर्ताओं की एक मीटिंग बुला सकते हैं. कहा जा रहा है कि भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की मीटिंग इस महीने के अंत में हो सकती है. साथ यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अप्रैल के अंत में ही टी20 वर्ल्ड कप के टीम इंडिया के स्क्वॉड (T20 World Cup India Squad) की घोषणा की जा सकती है. बता दें कि ICC ने टीम घोषित करने की डेडलाइन 1 मई दे रखी है.

T20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

हालाँकि, अभी भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया (Who is the squad for T20 India) का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. लेकिन हम आपको उन 15 संभावित खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहें हैं, जिन्हें विश्व कप के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है. 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया जा सकता है. वहीं, विकेटकीपर के तौर पर दो साल बाद चोट से वापसी कर रहे ऋषभ पंत को टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है.  

टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान),रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI (Team India Playing XI for T20 World Cup)

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

सुपर-8 स्टेज से बढ़ेगा टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच 

आपको बताते चलें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024 Matches) के सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबलों के जरिए दो टीमें फाइनल में जाएँगी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया. मालूम हो कि हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में अपन प्रदर्शन के आधार पर एंट्री करेंगीं. यहीं से विश्व कप में रोमांच देखने को मिलेगा.

टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप (T20 World Cup 2024 Groups) :

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल 

 

यह भी पढ़ें: IPL2024 MI vs CSK Highlights : रोमांचक मुकबले में Chennai ने Mumbai  को इतने रनों से हराया 

 

Share this story