Test World Champion : टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका बना टेस्ट वर्ल्ड चैंपियन

लंदन : टेम्बा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए 2025 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को महज चार दिन में 5 विकेट से शिकस्त देकर अपना पहला टेस्ट वर्ल्ड टाइटल जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही 33 वर्षों का वर्ल्ड कप सूखा भी खत्म हुआ — आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी (तब ICC नॉकआउट ट्रॉफी) जीती थी।
In 2025, The curse in sports is over
— TR9_RMCF (@TR9_RMCF) June 14, 2025
PSG won UCL
RCB won IPL
Spurs won a Trophy
Now, South Africa (eternally cursed) have won the World Test Championship against the defending World Champions pic.twitter.com/lBxMeAv4OB
In 2025, The curse in sports is over
— TR9_RMCF (@TR9_RMCF) June 14, 2025
PSG won UCL
RCB won IPL
Spurs won a Trophy
Now, South Africa (eternally cursed) have won the World Test Championship against the defending World Champions pic.twitter.com/lBxMeAv4OB
रबाडा और मार्करम बने जीत के हीरो
इस ऐतिहासिक मुकाबले के सितारे बने तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा, जिन्होंने कुल 9 विकेट झटके, और ओपनर एडन मार्करम, जिन्होंने चौथी पारी में शानदार 136 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। कप्तान बावुमा ने भी हैमस्ट्रिंग चोट के बावजूद शानदार 66 रन बनाए और टीम को स्थिरता प्रदान की।
चौथी पारी में 282 रन का लक्ष्य किया हासिल
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 282 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था, खासकर लॉर्ड्स जैसे मैदान पर, जहां चौथी पारी में 200+ रन के सफल चेज़ की गिनती गिनी-चुनी है। लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने हर 'अगर-मगर' को दरकिनार करते हुए बेहतरीन संयम और आक्रामकता के साथ लक्ष्य को हासिल किया।
मार्करम-बावुमा की शतकीय साझेदारी ने रखी नींव
तीसरे दिन तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 213 रन बना लिए थे। इस स्कोर में कप्तान टेम्बा बावुमा और एडन मार्करम के बीच हुई 147 रनों की साझेदारी की अहम भूमिका रही। हालांकि चौथे दिन बावुमा अपने स्कोर में सिर्फ 1 रन जोड़कर आउट हो गए, लेकिन तब तक टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे।
मार्करम की शतकीय पारी बनी जीत की धुरी
बावुमा के आउट होने के बाद भी मार्करम ने एक छोर संभाले रखा और साउथ अफ्रीका को जीत के मुहाने तक पहुंचाया। 136 रनों की उनकी पारी ना सिर्फ तकनीकी रूप से उम्दा थी बल्कि आत्मविश्वास से भरपूर भी। हालांकि वे लक्ष्य से महज 7 रन पहले आउट हो गए, लेकिन टीम को जीत की राह पर लाने में उनका योगदान अमिट रहेगा।
इतिहास रचा, सपनों को साकार किया
जैसे ही काइल वेरेयना के बल्ले से विजयी रन निकला, लॉर्ड्स का ड्रेसिंग रूम और दर्शक दीर्घा खुशी से झूम उठे। वर्षों की प्रतीक्षा और निराशाओं के बाद, आखिरकार साउथ अफ्रीका को क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ।
मुख्य उपलब्धियाँ
-
पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बना साउथ अफ्रीका
-
कगिसो रबाडा: मैच में 9 विकेट
-
एडन मार्करम: चौथी पारी में 136 रन
-
टेम्बा बावुमा: कप्तानी पारी में 66 रन
-
1998 के बाद पहला ICC खिताब